संसद में शपथ लेते हुवे BJP के एक सांसद ने जय हिन्दू राष्ट्र जय भारत कहा तो कांग्रेसी खड़े हो कर तुरन्त चिल्लाए की ये संविधान विरोधी है। मगर जब ओवेशी ने जय फिलिस्तीन कहा तो सेकुलरी की अफीम चाटने वाले विपक्ष के एक भी सांसद ने विरोध नही किया कि ये संविधान विरोधी है।
सोचो यह कितना नीचे गिर गए हैं अगर उनको हिंदू राष्ट्र पर आपत्ति है चिलाएं तो कोई बात नहीं लेकिन जय फिलिस्तीन पर चुप रहे यह बहुत बड़ी बात है
कांग्रेज़ ओर विपक्ष की मंशा साफ है
मगर इस विपक्ष के पीछे सेकुलरी की पिनक में हुंआ हुंआ करने वाले धिम्मी हिन्दुओ को कौन समझाए