हिंदुओं को वर्तमान स्थिति चिंताजनक है, और ये बात कोई में या ना माने पर सोलह आने सच है। हिंदू बहन बेटियां, हिंदू युवा, माताएं बहनें, हिंदू मंदिर , हिंदू तीर्थ स्थल, सभी जेहादियों और मिशनरियों के सीधे निशाने पर हैं... ऐसे में जयपुर जिसे पिंक सिटी के अलावा शांत नगरी भी कहा जाता था, वहां से सभी सनातनियों को महत्वपूर्ण संदेश दिया जा रह है ध्यान से सुनें और बिना भूले, अविलंब अनुसरण करें..
यादि हिंदू अब भी कोई गलत फहमी पाल कर रखना चाहते हैं तो उसके भयानक दुष्परिणाम भुगतने होंगे इसमें कोई शंका नहीं होनी चाहिए। हिंदू कमजोर नहीं लेकिन जातिवाद, भाषा वाद, सेक्युलरिज्म, भाईचारा आदि जैसी सैकड़ों बीमारियों से ग्रसित होने के कारण बरबादी की कगार पर है... अब हिंदुओं को इन बीमारियों के जाल से निकलना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक मजबूत सनातनी समाज मिले, एक हिंदू राष्ट्र भारत मिले...ना की इस्लामिक राष्ट्र में पैदा होने का दुर्भाग्य झेलना पड़े
![]() |

