बंगाल, राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में बीजेपी को वोट न देकर हमने मोदी का अहंकार तोड़ दिया है.ये पहली बार नहीं है जब हमने ऐसा किया है, इसी तरह पहले भी हम बड़े लोगों का साथ न देकर उनका अहंकार तोड़ चुके हैं...
बहुत समय पहले सिंध के हिंदू राजा दाहिर का अहंकार उस समय के अफगानिस्तान और राजस्थान के हिंदू राजाओं ने नष्ट कर दिया था। दाहिर ने सहायता के लिये पत्र लिखा, परन्तु कोई नहीं आया। दाहिर को अपनी वीरता पर बहुत घमंड था, वह मारा गया। अब यह अलग बात है कि उसके बाद सिंध में हिंदुओं का ह्रास होता गया और आज अफगानिस्तान पूरी तरह से इस्लामिक राष्ट्र है।
इसी प्रकार मोहम्मद गोरी के आक्रमण के समय पृथ्वीराज चौहान का साथ न देकर हमने उनका अहंकार तोड़ दिया।
मेवाड़ की जनता को भी उनकी वीरता पर बहुत गर्व था। जब खिलजी ने मेवाड़ को घेर लिया तो पूरे राजपूताना में से किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया, रावल रतन की धोखे से हत्या कर दी गई और पद्मावती को प्रतिबद्ध होना पड़ा 16000 महिलाओं के साथ जौहर करने के लिए। मां पद्मावती को भी अपनी सुंदरता पर बहुत घमंड था, हमने उसे तोड़ दिया 🤷
जब राणा सांगा ने लोधी को कैद कर लिया तो उसका अहंकार तोड़ने के लिए डाकू बाबर को बुलाया गया। युद्ध में राणा सांगा का किसी ने साथ नहीं दिया, उनका सेनापति तीस हजार सैनिकों सहित मारा गया, सांगा का अहंकार टूट गया। लेकिन लोधियों को भी मुगलों का गुलाम बनना पड़ा, मंदिर नष्ट कर दिए गए, महिलाओं को मुगलों ने लूट लिया... लेकिन साँगा का अहंकार टूट गया।
मराठा बहुत शक्तिशाली थे, उन्होंने मुगलों को नष्ट कर दिया था। उनमें अहंकार भी बहुत था. जब मुगल हार गए तो काफिरों को रोकने के लिए अफगानिस्तान से अब्दाली को बुलाया गया, पानीपत के मैदान में सेनाएं तैयार की गईं। अब्दाली की सेना को रसद मिलती रही लेकिन किसी ने मराठों को रसद नहीं भेजी... मराठों का अहंकार तो टूटना ही था. मराठा भूखे पेट लड़ते रहे, मरते रहे... हार गये। महाराष्ट्र में कोई घर नहीं है जिसका बेटा बलिदान न हुआ हो, लेकिन अहंकार टूटा है
हमने न जाने कितनी बार अपनों का समय पर साथ न देकर उनका अहंकार तोड़ा है, इसलिए हम मोदी को भी सत्ता से हटा देंगे।' भले ही इसके लिए हमें गोरियों, मुगलों, अब्दालियों या इटली, पाकिस्तान की मदद लेनी पड़े और देश को उनके हाथों गिरवी रखना पड़े..
हम मोदी जी का अहंकार तोड़ेंगे और आने वाले समय में हम योगी जी का भी अहंकार तोड़ेंगे.
क्योंकि हम विदेशियों, विधर्मियों, वामपंथियों आदि की गुलामी में ही रहने के योग्य हैं।
याद रखिए, हमने अटल जी का भी अहंकार तोड़ा था और फिर 10 साल तक मार झेली थी, लेकिन हमें भूलने की आदत है...
हमने न जाने कितनी बार अपनों का समय पर साथ न देकर उनका अहंकार तोड़ा है, इसलिए हम मोदी को भी सत्ता से हटा देंगे।' भले ही इसके लिए हमें गोरियों, मुगलों, अब्दालियों या इटली, पाकिस्तान की मदद लेनी पड़े और देश को उनके हाथों गिरवी रखना पड़े..
हम मोदी का अहंकार भी तोड़ देंगे.
जय हिंदू
जय हिंदू राष्ट्र
👌🏼👌🏼✔️✔️
ReplyDelete