चुनाव के दौरान BJP के खिलाफ कंटेंट को किया प्रोमोट।
BJP के खिलाफ कंटेंट प्रोमोट कर विपक्ष को फायदा पहुंचाना चाहता था यूट्यूब इंडिया।
चुनाव के रिजल्ट को प्रभावित करना था लक्ष्य।
यूट्यूब इंडिया के 17 कर्मचारी इस षड्यंत्र में थे शामिल।
सभी 17 कर्मचारी एजेंसियों की जांच के रडार पर।
कथित तौर पर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कुछ यूट्यूब कर्मचारियों द्वारा एल्गोरिदम में हेरफेर करने, विशेष रूप से तटस्थ लोकसभा चुनाव रिपोर्टिंग को लक्षित करने और चुनावों के दौरान मोदी समर्थक सामग्री की रिपोर्टिंग करने वाले वीडियो और पत्रकारों पर प्रतिबंध लगाने की सूचना के बाद इसका संज्ञान लिया है।
किसी भी शोशल मीडिया प्लेटफार्म में देख लिए कम फॉलोवर्स होने के बाद भी विपक्ष की पोस्ट को ज्यादा लाइक्स और व्यू मिल रहे है ये ऐसे ही नही हो रहा है दरवाजे के पीछे से ये सारा खेल विदेशी कंपनियों द्वारा मोदी को हटाने के लिए खेला गया था
चुनाव ऐक स्वतन्त्र विधान है उसमें हस्तक्षेप ऐक बहुत बडा षड्यंत्र है उसका भाण्डा फोड़ कर अपराधीयो और अपराधीयो के सरक्षण कर्ता को राष्ट्र से बाहार हो या बाड्रर के उसपार उसे घसीट कर राष्ट्र के कानुन के चाबुक चलने चाहीऐ