150 DM/SP को केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा फोन किये जाने के कांग्रेस नेता #जयराम_रमेश के आरोपों का चुनाव आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है!
आयोग ने जयराम रमेश को भेजे नोटिस में कहा है कि सोशल प्लेटफॉर्म X पर लगाए गये आरोपों का शाम 7 बजे तक जवाब दें, और उन डीएम/एस पी की लिस्ट उपलब्ध कराएं जिन्हें फोन करने का आरोप लगाया गयाहै, आयोग ने कहा है कि यह निष्पक्ष काउंटिंग पर आरोप है, इसमें अग्रिम कार्रवाई की जायेगी!
कांग्रेस की दुर्गति में कांग्रेस के अन्य कई नेताओं के साथ इस आदमी की मेहनत को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता।
बहुत ही ज़रूरी संज्ञान लिया है आयोग ने, इनकी चूड़ी टाइट करनी बेहद ज़रूरी हैं , जनता में लोकतंत्र और ईवीएम के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ आयोग को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए! ये खुद तो एसी रूम में बैठे रहेंगे और अपने मूर्ख समर्थकों को लाठी खाने के लिए सड़क पर भेज देंगे! धूर्तता इसी को कहते हैं।