वामपंथी लॉबी पर इस 👇तत्काल बड़े हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद!
👉शहरी नक्सली अरुंधति रॉय पर UAPA के तहत आरोप लगाया गया
👉सीआरपीएफ मणिपुर में दाखिल हुई। कुकी आतंकवादियों के लिए दुःस्वप्न शुरू हो गया है क्योंकि सीआरपीएफ असम राइफल्स से नियंत्रण अपने हाथ में लेगी, जो चिन-कुकी के साथ थोड़ी नरम थी
और
👉 छत्तीसगढ़ में 8 नक्सलियों का सफाया कर दिया गया। (राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से कुल 110)
जम्मू और कश्मीर में सरकार आतंक वादियों और उन्हें का सपोर्ट कर रहे स्थानीय लोगों पर कड़ी कार्यवाही के मूड में है
ये सब बस 3 दिन के एक्शन हैं... लेकिन अब इससे और तगड़ा एक्शन देखना है, अब इलाज पुख्ता होना चाहिए , जड़ से समस्या को मिटाना चाहिए