अब खटाखट माफी मांगो । बताओ भला! इतना फूट-फूटकर रोने का भी कोई फायदा नहीं हुआ। झूठ ज्यादा दिन टिकता नहीं..
दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं रागिनी नायक, पवन खेड़ा, जयराम रमेश को निर्देश दिया है कि वे ट्विटर पर से उन सभी पोस्ट को हटा ले, जिसमें आरोप लगाया है कि रजत शर्मा ने on air रागिनी नायक को गाली दी..
कोर्ट ने वो विवादित वीडियो फुटेज देखने के बाद साफ कह दिया है कि रजत शर्मा जी ने किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया ही नहीं है,बल्कि कांग्रेसी नेता रजत शर्मा के बारे में झूठे ट्वीट करके उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे है।
उच्च न्यायालय ने माना कि कांग्रेस नेताओं ने घटना को अत्यधिक सनसनीखेज बना दिया और सच्चाई नहीं बताई। न्यायालय ने कांग्रेस के भ्रामक यूट्यूब वीडियो को भी हटाने की मांग की, जिसमें वही निराधार दावे किए गए हैं।
कांग्रेस के झूठ का जाल फिर से खुल गया!
रजत शर्मा ने 100 करोड़ मान हानि का दावा ठोका है इन खटाखट वालों पर। थोड़े समय बाद में यह सब खटाखट खटाखट माफी मांगते हुए नजर आएंगे। लेकिन इन्हें माफी नहीं दी जानी चाइए