मामला अत्यंत गंभीर है, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने जो चेतावनी दे है वो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। चेतावनी के अनुशार चाइना द्वारा भारत के लोकसभा चुनावों में खलल डाली जाएगी, चाइना AI का प्रयोग कर LS चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास करेगा। माइक्रोसॉफ्ट के अनुशार चीनी हैकर्स मिम्स, ऑडियो, वीडियो आदि मध्यम से चुनावों को प्रभावित करेंगे, इसलिए देश के राष्ट्रप्रेमियों को सावधान रहना होगा, यदि हम भ्रमित हुए तो चाइना के शिकार हो जाएंगे।
साधारण शब्दों में समझें तो चाइना अपने हित के लिए उस पार्टी के विरुद्ध माहौल बनाएगा जो भारत को मजबूत करती है जो चाइना को ठेंगा दिखाती है ... क्योंकि चाइना भारत में कमजोर सरकार चाहता है जो चाइना को कुछ भी करने से ना रोके। ये सब करने के लिए AI का प्रयोग करे हुए ऐसे कंटेंट चाइना द्वारा फैलाए जाएंगे जो वर्तमान मोदी सरकार को बदनाम कर सके और मोदी 3.0 को रोक सके
टाइम्स नाउ की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें👇