राष्ट्रवादी साफ साफ समझ लें की यदि जेहाद और आतंक से बचना है तो वोट देना पड़ेगा, देश को चौतरफा मजबूती देने है तो वोट देना पड़ेगा, बहन बेटियों की अस्मिता बचानी है तो वोट देना पड़ेगा, CAA, NRC, UCC लागू करवानी है तो वोट देना पड़ेगा, राम मंदिर को सुरक्षित रखना है तो वोट देना पड़ेगा,मथुरा और काशी के लिए वोट देना पड़ेगा। और इन सबके लिए भाजपा को वोट दें पड़ेगा।
ये चल रहा है कई मुस्लिम समूहों में...देखिए क्या समझाया जा रहा है
April 28, 2024
0
इस वीडियो को देखिए और समझिए की एक विशेष विचारधारा क्या चाहती है, वो वोट क्यों दें ये सब इसमें बताया गया है और साथ ही किसे देख वो भी खुलकर बोला गया है, यानी indi एलाइंस के एजेंडे को भी एक तरह से इसमें व्यक्त किया गया है। इसे देखकर हिंदू भी चाहें तो समझ सकते हैं की आखिर हिंदुओं को क्यों वोट देना जरूरी है..