इस वीडियो में गेमिंग apps के पूरे मकड़ जाल को समझाया गया है की कैसे सरकार, गेमिंग app, सेलिब्रिटीज, गेमिंग एजेंसी हजारों करोड़ में कमाई करते हैं और जनता केवल सपने देखने के पैसे चुकाती हैं। वीडियो पूरा देखेंगे तो समझेंगे की ये आदत केवल आपके पैसे नहीं आपकी जिंदगी बर्बाद करती है..आपके परिवार को बर्बाद कर देती है... आपके सपनों को भस्म कर देती है
वैसे गलती गेमिंग app, सरकार और एजेंसी की नहीं बल्कि लोगों की ही है जो सट्टेबाजी करके कम समय में अधिक कमाई करने का प्रयास करते हैं और इन सबके शिकार होकर अपने माता पिता, अपनी कमाई को गंवा बैठते हैं।
समझिए , इस मकड़ जाल से बचिए और शेयर कर सब तक जानकारी पहुंचाइए