अग्निवीय योजना का विरोध तो आप सबने सुना ही होगा। कांग्रेस समेत विपक्ष और सभी हिंदू विरोध इसका विरोध करें ये बिल्कुल समझ में आता है क्योंकि अग्निविर योजना के कारण उनके एजेंडे में अड़चन जो आएगी... लेकिन खुद हिंदू भी ऐसी जबरदस्त योजना का विरोध करें ये मूर्खता की पराकाष्ठा है...👇समझिए क्यों अच्छी और जरूरी है अग्निवी योजना
हमारे बच्चे सुरक्षित रहें, हमारी बहन बेटियां, हमारा समाज सुरक्षित रहे काले लिए अग्निबीर एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसका हर हिंदू को केवल समर्थन ही नहीं करना चाहिए अपितु अपने बच्चों को इस योजना से लाभान्वित भी जरूर करना चाहिए।