अयोध्याजी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1-1.5 करोड़ राम भक्त राम लला को निहार चुके है और दण्डवत कर लिये है। सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। जब वे राम मंदिर के प्रांगण में प्रभु श्रीराम से आँखें मिलाते है तो आँखों में अश्रुओं की धारा बहने लगती है। जिस घड़ी की प्रतीक्षा में सैकड़ों राम भक्त चले गये, उस पल को अपनी आँखों में समेटकर रख लेना चाहते है और संतोष से बाहर निकलते है। बाहर फोटो क्लिक करवाते है और सोशल मीडिया पर साझा करते है तब उनके विचार में जो दो नाम उभरकर सामने आते है।
पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ!
500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद राम लला अयोध्याजी आए है। 22 जनवरी साक्षी है। हर सनातनी की आँखें बेकाबू थी और अपने आराध्य के स्वागत में अश्रुओं को छोड़ती जा रही थी। देश राममय था।
हृदय संतोष से भरा है और ये संतुष्टि 4 जून 2024 बतलाएगा। फिलहाल जितने आँकलन करने है कर लें। परिणाम राम रचि राखा है।
पीएम मोदी और योगी भाग्यशाली है कि राम लला दोनों की उँगली पकड़कर अयोध्याजी पहुँचे है। आशीर्वाद है।
योगी 2022 में राम की छत्रछाया में रिटेन किए थे।
अब पीएम मोदी राम आशीर्वाद से भारत जीतने निकल पड़े है।
#प्रोफेसरलेक्चर