इस वीडियो को अपने घर परिवार की हर महिला को प्रेषित करने का कष्ट करें। घर से भी कहीं जरूरी है देश , यादि देश सुरक्षित नही तो हमारा घर , हमारे अपने कैसे सुरक्षित होंगे। इसलिए अत्यंत आवश्यक है की चुनाओं को हल्के में ना लें इनकी महत्ता समझें और घर कार्यों से भी अधिक महत्व देते हुए वोट जरूर दें।
वोटिंग का प्रतिशत बढ़ना अतिआवश्यक है। आज हम वोट की छुट्टी पर घूमने जाने की गलती करेंगे तो भविष्य में हो सकता है घूमने जाने से भी डर लगे। यादि देश सुरक्षित नही होगा, आतंकियों, माओवादीयों , नक्सलियों का डर होगा तो कैसे घूमने जाओगे? देश को सुरक्षित हाथों की देना हमारा प्रथम कर्तव्य है इसका ध्यान दें और सब काम छोड़कर सबसे पहले वोट दें..
#LadiesSpecialElection