कई नेता मुफ्त बिजली, पानी आदि के वादे करते हैं लेकिन उसका बोझ अंततः देश पर ही आता है और इसका उदाहरण कर्नाटक, केरल, पंजाब आदि हैं जो रेवड़ियां बांटते हैं और केंद्र से लोन मानते हैं, केरल को तो सुप्रीम कोर्ट ने लताड़ भी लगाई है।
इन सबके बीच एक आवाज और आई है जहां आपको 24 घंटे बिजली मिलेगी जिसका बिल भी जीरो आएगा , साथ ही उससे कुछ कमाई भी होगी ... सुनिए कैसे 👇
अब जनता को सुनिश्चित करना है की फ्री की रेवड़ियों पर पलकर देश को कमजोर बनाना है या अपने दम पर सबकुछ पाकर देश को भी मजबूत बनाना है। आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली सब अच्छी और फ्री हो सकती है, पानी घर घर पहुंच ही रहा है, सड़कों, ट्रेन, प्लेन सभी तेजी से बहुत आगे बढ़ रहे हैं, सेना मजबूत हो रही है, विश्व में देश का डंका बज रहा है, विदेशों में भारतीय करेंसी को पहचान मिल रही है...और भी बहुत कुछ होना है और इन सबके लिए राष्ट्रप्रेमियों को बस एक काम करना है....वोट करना है... "सही वोट करना है"...
ध्यान रहे अपने, अपने बच्चों, परिवार और देश के उज्ज्वल भविष्य लिए हमारा एक वोट ही काफी है