लोगों पर दया करना , उनकी मदद करना धर्म हो सकता है लेकिन हैवानों पर दया करना, उनकी मदद करना पाप है। हिंदू धर्म धर्म चिल्लाते तो हैं लेकिन धर्म को समझते नहीं, अपने महापुरुषों के आचरण को नहीं याद करते जिन्होंने अधर्मियों का कुल सहित नाश किया था। अब भी समय है हिंदुओं जाग जाओ और सेक्युलरिज्म, भाईचारा को बीमारी से बाहर आकर अपने शत्रुओं को पहचानो और उसका पूर्ण बहिष्कार करो तथा अपनी रक्षा की पूरी तैयारी रखो "आत्मरक्षा हमारा संवैधानिक अधिकार भी है।
कौन है हिंदुओं का असली शत्रु? हिंदू किसके शिकार हो रहे हैं?
March 20, 2024
0
ये एक बड़ा प्रश्न है जिसपर हिंदुओं का अब बारीकी से विचार करना ही होगा, अन्यथा परिणाम भयानक होंगे "भयानक" । बदायू में जिन 2 बच्चों की नृशंस हत्या हुई उनके पीछे क्या था कारण? यदि उनके माता पिता ने सेक्युलरिज्म और भाईचारे का आलिंगन न किया होता तो दोनों मासूम बच्चे सभवतः आज जीवित होते। ऐसी अनेकों घटनाएं हैं जहां जेहादी मानसिकता के संपर्क में आने के कारण भयानक दुष्परिणाम भुगतने पड़े हिंदुओं को लेकिन फिर भी सुधरना नहीं है... एक खबर के अनुशार नाई का खोखा भी हिंदुओं ने बनवा कर दिया था उस हत्यारे हैवान को