ऐसे झूठे,मक्कारों को वोट देने वालों को आप क्या कहेंगे। सनातनियों को वोट देने से पहले कम से कम इतना तो समझना ही होगा की जिसे वो वोट दे रहे हैं वो राम मंदिर बनने से कितना खुश है। विडंबना देखिए कि शत्रुघ्न सिन्हा जो राम मंदिर को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है उसके 2 बेटों का नाम लव और कुश है। राजनीति के चक्कर में व्यक्ति अपनी आत्मा को भी गिरवी रख देते हैं, ऐसे मक्कारों से सावधान रहना जरूरी है। जो व्यक्ति अपने धर्म का ना हुवा वो किसी का नहीं हो सकता.. जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं
राम मंदिर को लेकर भ्रम फैलाता "बिहारी बाबू" शत्रुघ्न सिन्हा... राजनीति के नाम पर कुछ भी कर सकते हैं दुरबुद्धी
March 07, 2024
0
राजनीति कुछ लोगों के लिए केवल पावर का नाम है, पैसा कमाने का नाम हैं , सेवा बहुत कम लोग करते हैं। कुछ तो इतनी नीचता पर उतर आते हैं की जनता को झूठ बोलकर बरगलाने का प्रयास करते हैं और ऐसे लोगों में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना नाम सबसे ऊपर लिखे लिया जो राम मंदिर को लेकर झूठ बोलता पकड़ा गया, लेकिन जा कालनेमी का झूठ अधिक समय तक टिक नहीं पाया