कर्नाटक में जो घटना हुई जहां एक हिंदू दुकानदार को मुसलमानों ने इसलिए मारा क्योंकि वो अजान के समय अपने दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहा था इसे कुछ लोग एक राजनीतिक घटनाक्रम समझ रहें है जो हिंदुओं की सबसे बड़ी भूल है। ये राजनीति घटना नहीं अपितु सामाजिक विफलता है जिसे यदि अभी नहीं समझा गया और उचित कार्यवाही नहीं हुई तो भविष्य में हिंदुओं का चंदन लगाना, कलावा बांधना, मंदिर में पूजा आरती करना सब दुस्वार हो जाएगा।
आजकल हर घटना को राजनीतिक रंग देकर दबा दिया जाता है जबकि सच ये हैं को एक सोच बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और वो अभी हिंदुओं और हिंदुस्तान को निगल जाना चाहती हैं। इस सोच को समझकर के रोकने के पुख्ता प्रबंध अनिवार्य हैं अन्यथा निकट भविष्य में बड़े भयानक दुष्परिणाम भुगतने होंगे
#कर्नाटक #Karanataka #हनुमान_चालीसा #HanumanChalisaRaw