हम भारतीय हमेशा से ज्ञान और विज्ञान के महारथी रहे हैं.... सुनिए सुधांशु जी को और मैं दावे से कह सकते हैं... आप हैरान रह जाएंगे.... यह जान कर कि हमारे पूर्वज किस स्तर के ज्ञानी थे।
आज रिसर्च के नाम पर केवल वही काम हो रहे हैं या उन्हीं कामों की खोज हो रही है जो हमारे परम ज्ञानी पूर्वजों ने हजारों वर्ष पहले ही कर दिए। हिंदुओं को अपने इतिहास को जानना चाहिए और अपने शास्त्रों को पढ़कर उन्हें समझना चाहिए ताकि हम उसे ज्ञान विज्ञान से अछूते ना रह जाए।