कूर्म द्वादशी "22 जनवरी 2024" को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसके निमित्त UP में सभी स्कूल कॉलेज की छुट्टी की घोषणा की गई है। साथी हो बाबाजी ने शराब दुकानें भी बंद रखने का आदेश दिया है। वैसे तो सारे देश में ऐसे आदेश की आवश्यकता है क्योंकि उस दिन पूरा देश अयोध्या के रूप में होगा और देश के कोने कोने में महोत्सव मनाया जायेगा। केंद्र सरकार को कूर्म द्वादशी के इस पावन अवसर को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित कर देना चाहिए
वैसे इस दिन छत्तीसगढ़ में भी शराब दुकानें नहीं खुलेगी और इसकी खरीद बिक्री बंद रहेगी। सभी देशवासियों को सरकार से निवेदक करना चाहिए को कूर्म द्वादशी को राष्ट्री अवकाश के रूप में घोषित करे ताकि हर वर्ष ये महा महोत्सव जमकर मनाया जा सके। ध्यान रहे अंग्रेजी तारीख 22 जनवरी नहीं हिंदी तिथि "कूर्म द्वादशी" पर ध्यान देना है, क्योंकि मुहूर्त हिंदू पंचांग के अनुशार कूर्म द्वादशी का निकला है।
अयोध्या में उस दिन दोपहर के समय प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त तय किया गया है। 10,000 VIP मेहमानों के पहुँचने का अनुमान लगाया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर भी सरकार पूरी तरह तैयार है। पूरे देश में इस दौरान अलग-अलग मंदिरों में पूजा-पाठ का आयोजन होना है। अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी खुला है। अयोध्या में तैयारियों पर खुद सीएम योगी नज़र रख रहे हैं और वो हाल ही में जायजा लेने के लिए पहुँचे भी थे।
योगी सरकार की योजना है कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को ‘राष्ट्रीय उत्सव’ के रूप में मनाया जाए। अयोध्या में ‘कुम्भ मॉडल’ लागू करने का आदेश देते हुए कहा गया है कि मेहमानों के स्वागत, साज-सज्जा और आतिशबाजी का इंतजाम हो, सभी सरकारी भवनों को निखारा जाए। मेहमानों के लिए विश्राम स्थल पहले से तय रहेंगे। प्रशासन ने लखनऊ के होटलों से भी खाली कमरों की लिस्ट माँगी है। 116 कमरे वाले सेन्ट्रिम होटल में साफ़-सफाई चालू है।