लव जेहाद को लेकर अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं, जेहादियों की जेहादी मानसिकता पूरी तरह नंगी हो चुकी है, पूरा विश्व अवगत है इस घटिया मानसिकता से लेकिन फिर भी ना जाने क्यों ये लड़कियां इन जेहादियों की शिकार होकर बर्बाद होती हैं। मामला नवी मुंबई का जहां पढ़ी लिखी बैंक मैनेजर अमित कौर अपने से 11 साल छोटे शोएब शेख की शिकार हो गई और शोएब ने अमित कौर के जन्मदिन को उसका मरण दिन बना दिया।
बच्चियों को खूब लाड प्यार से पालो, पढ़ा लिखा कर खूब बड़ा बना लो, बैंक मैनेजर बना दो लेकिन यदि उचित संस्कार नहीं दोगे, धर्म ज्ञान नहीं दोगे, समझदारी नहीं दोगे, जिहादियों के प्रति सजग नहीं करोगे तो सारा लाड प्यार और सारी पढ़ाई लिखाई धरी रह जाएगी और अंत में आपके हाथ केवल दुख और तकलीफ लगेंगी। #जागो_हिंदू_जागो कब तक अपनी बच्चियों की बलि चढ़ाओगे?
सोमवार (8 जनवरी, 2024) को महिला का जन्मदिन भी था। शोएब शेख ने प्लान बनाया कि जन्मदिन का जश्न खत्म होने के बाद वो उसे मार डालेगा। उसे शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड का किसी अन्य मर्द से अफेयर है। साकी-नाका के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर वाल्मीकि कोरे ने आरोपित को धर-दबोचने में सफलता पाई है। DCP दत्ता नलावडे ने बताया कि शोएब शेख ने गर्लफ्रेंड अमित कौर की मुंबई के एक लॉज में हत्या किए जाने का आरोप कबूल कर लिया है।
सोमवार को जब अमित कौर दफ्तर से आ गई, तब शेख उससे मिला। लॉज में चेक-इन करने के बाद दोनों ने साथ मिल कर महिला का जन्मदिन मनाया। दोनों ने रूम बुक करने के लिए अपने-अपने आइकार्ड्स का इस्तेमाल किया था। आधी रात को शोएब को लॉज के कर्मचारियों ने बहार निकलते देखा, लेकिन उन्हें उसे लेकर कुछ संदेहास्पद नहीं लगा। पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तभी वहाँ अमित कौर की लाश पड़ी हुई मिली। गला दबा कर उनकी हत्या की गई थी।
तुर्भे के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र दौंडकर ने ये जानकारी दी है। शोएब शेख स्कूल ड्रॉपआउट है। वो हत्या के बाद साकी-नाका स्थित अपने घर लौट आया। वो अपने एक रिश्तेदार के गैराज में काम करता था। रात के करीब 2 बजे किसी शख्स ने पुलिस को फोन कॉल कर सूचना दी कि उसके पड़ोसी ने कुछ गड़बड़ किया है। शेख को पकड़ कर थाने लाया गया, जहाँ पूछताछ में उसने हत्या का आरोप कबूला। साकी-नाका पुलिस ने फिर तुर्भे थाने से संपर्क किया और लॉज में पहुँच कर लाश को बरामद किया।
शोएब शेख को तुर्भे पुलिस थाने को सौंप दिया गया है। पीड़िता GTB नगर में अपनी माँ के साथ रहती थी। जबकि उसकी किशोर बेटी उसके पूर्व पति के साथ रहती है। अमित रवींद्र कौर को ‘एमी’ नाम से भी जाना जाता है। वो IDFC बैंक में काम करती थी। पुलिस ने धारा-302 (हत्या) सहित IPC की अन्य धाराएँ लगा कर शोएब शेख को जेल भेज दिया है। पुलिस से भी उसने बताया है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे धोखा दे रही थी, इसीलिए उसने उसकी हत्या कर दी