2004 में जब मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री बने तब चीनी की कीमत थी 13 रुपए और 2014 में जब सत्ता से गए थे चीनी की कीमत थी ₹40 किलो।
यानी मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल में चीनी की कीमत तीन गुना बढ़ी।
2004 में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने तब पेट्रोल की कीमत थी ₹36 और डीजल की कीमत थी ₹24 प्रति लीटर।
2014 में जब मनमोहन सिंह सत्ता से गए तब पेट्रोल की कीमत 101 रुपए और डीजल की कीमत 95 रुपए प्रति लीटर हो गई।
यानी मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल में पेट्रोल की कीमत दोगुनी से ज्यादा और डीजल की कीमत तीन गुना से ज्यादा बढ़ी।
जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तब चीनी ₹40 किलो थी 10 साल बाद आज चीनी ₹42 किलो है यानी नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चीनी की कीमत सिर्फ ₹2 बढ़ी।
जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तब पेट्रोल 101 रुपए और डीजल 95 रुपए था आज गुजरात में पेट्रोल 96 रुपए और डीजल ₹92 प्रति लीटर है।
ऐसे ही आप दूसरी तमाम चीज जैसे सीमेंट चाय पत्ती जूते चप्पल इत्यादि से तुला कर सकते हैं।
मैं 1949 के रेशियो को देखकर पक्का कह रहा हूं महंगाई पर जितनी शानदार तरीके से मोदी सरकार ने रोक लगाई है ऐसी किसी सरकार ने नहीं किया होगा।