इस मानसिकता की असलियत से अवगत होकर उचित कदम उठाना सरकार, प्रशासन के साथ साथ देश के आम जनमानस के लिए भी अत्यंत आवश्यक है.
दुश्मन केवल सीमा के उस पार ही नहीं घर के अंदर भी होते हैं
January 26, 2024
0
एक मानसिकता जो रहती भारत में है लेकिन भारत पर आक्रमण कर लूटने वाले आक्रांताओ को अपना बाप मानती है, ऐसी मानसिकता सीमा के उस पार वाले शत्रुओं से कहीं अधिक घातक है और इस मानसिकता का पुख्ता इलाज होना चाहिए। जनता को इस गद्दार मानसिकता का पूर्ण बहिष्कार तो तुरंत प्रभाव से करना चाहिए।