आजकल बड़ा आसान है किसीको भी बदनाम करना और किसी फोटो या क्लिप के आधार पर लोगों को किसी के विरुद्ध भड़काना, और इसका मुख्य कारण है धैर्य हीनता..! ऐसे ही बाबा रामदेव की एक क्लिप को गलत भावनाओं के साथ फैलाकर उन्हें OBC विरोधी घोषित करने का जोरदार प्रयास हुआ जबकि पूरा वीडियो देखा जाएगा तो उनके भाव समझ आयेंगे के वो किसी जाति के विरुद्ध नहीं अपितु जातिवाद को खत्म करने वाली बातें कर रहे थे।
अधूरे वीडियो से आप यही समझेंगे की बाबा रामदेव ने OBC का अपमान किया लेकिन वो खुद संविधान के अनुशार OBC हैं और पूरा वीडियो देखने पर समझ आएगा की उन्होंने जो बात कहीं वो किया भाव से कहीं। वो OBC पर नहीं अपितु राजनीतिक जातिवाद पर प्रहार कर रहे थे जिसने हिंदुओं को आपस में बांट दिया हैं उनमें भादभाव पैदा किया है।
जागो हिन्दू जागो और फोटो, वीडियो या कुछ संदेशों के मध्य से बहके नहीं अपितु सच को पहचाननेवाला विवेक जागृत करें और थोड़ा धैर्य से काम लें
यह एक चलन बढ़ बन गया है कि हिन्दू धर्म को बदनाम करो जल्दी चर्चा में आ जाएंगे और फेमस हो जाएंगे
ReplyDelete