प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन साल पहले मन की बात में खिलौना निर्माण के प्रोत्साहन का जिक्र किया गया और उसके बाद से खिलौने के निर्माण से लेकर इसके निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
◆ भारत टेक्नोलॉ़जी, कपड़ा उद्योग, सहित कई क्षेत्रों में लगातार विकास कर रहा है.
◆ खिलौना उद्योग अन्य उद्योगों के लिए उदाहरण बनता जा रहा है।
◆ वित्त वर्ष 2014-15 की तुलना में खिलौने के निर्यात में 239 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके आयात में इस दौरान 52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
◆ वर्ष 2014-15 में खिलौना निर्यात सिर्फ 9.6 करोड़ डॉलर का था जो वित्त वर्ष 22-23 में बढ़कर 32.6 करोड़ डॉलर का हो गया।
◆ वर्ष 2022-28 के दौरान खिलौने के कारोबार में सालाना 12 प्रतिशत से बढ़ोतरी का अनुमान है और यह उद्योग तीन अरब डॉलर के स्तर को छू सकता है।
◆ वित्त वर्ष 2014-15 में खिलौने का आयात 33 करोड़ डालर का था जो वित्त वर्ष 22-23 में घटकर 15.9 करोड़ डॉलर का हो गया।
◆ वित्त वर्ष 2013-14 में खिलौने के कुल आयात में चीन की हिस्सेदारी 94 प्रतिशत थी जो गत वित्त वर्ष 22-23 में घटकर 62 प्रतिशत रह गई।
खिलौने के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल नियम लागू करने के साथ खिलौने के आयात शुल्क में बढ़ोतरी की गई। इसके अलावा क्लस्टर आधार पर खिलौने का निर्माण शुरू किया गया।
■ खिलौने के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल नियम लागू किया गया और आयात शुल्क में भी बढोतरी की गई. वहीं क्लस्टर आधार पर खिलौने का निर्माण शुरू किया गया.
■ क्वालिटी कंट्रोल नियम लागू होने से घटिया किस्म के खिलौनों का आयात थम गया और इससे घरेलू स्तर पर निर्माण को प्रोत्साहन मिला। क्वालिटी कंट्रोल नियम के लागू होने से प्लास्टिक के घटिया खिलौने घरेलू बाजार से बाहर होते गए।
*खिलौने के निर्यात में पिछले 8 सालों में 239 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल पहले मन की बात कार्यक्रम में खिलौना निर्माण के प्रोत्साहन के बारे में बात की थी. उसके बाद से ही खिलौने के निर्माण से लेकर इसके निर्यात में लगातार वृद्धि देखने को मिली है. इससे खिलौना उद्योग व्यापारी को बहुत फायदा हुआ है.
रमेश विघानी