53 वर्षीय हसन बित्मेज तुर्की इस्लामिक फ़ेलिसिटी पार्टी के सांसद हैं। वह इजरायल के हमास पर हमले के बारे में एक भाषण दे रहे थे। उन्होंने अपने भाषण का अंत ‘इजरायल पर अल्लाह का कहर बरपेगा और वह इससे बच नहीं सकेगा, मैं आप सबको सलाम करता हूँ’ कह कर किया।
इसके तुरंत बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर गए। हसन के गिरने के बाद वहाँ मौजूद अन्य सांसद उन्हें उठाने के लिए दौड़े। यहीं मौजूद एक अन्य सांसद डॉ. तुहान कोमेज ने उन्हें सीपीआर दी। हालाँकि, बित्मेज की हालत में सुधार नहीं आया और उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर बाहर ले जाया गया।
तुर्किए के स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स/ट्विटर पर लिखा, “फेलिसिटी पार्टी के डिप्टी मिस्टर हसन बित्मेज, जो कि तुर्की की संसद के सदस्य हैं, उन्हें उनके भाषण के दौरान समस्या हुई। मैं उनके स्वास्थ्य के विषय में लगातार जानकारी ले रहा हूँ। उनका अंकारा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।”
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हसन बित्मेज को डायबिटीज की बीमारी भी है। अस्पताल में उनकी एंजियोग्राफी भी हुई। जिस भाषण के दौरान वह गिरे, उसमें वह तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप आर्दोआन की आलोचना कर रहे थे। उनका कहना था कि इजरायल और गाजा के मुद्दे पर आर्दोआन कठोर नहीं हो रहे।
गौरतलब है इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद इजरायल गाजा में सैन्य अभियान चला रहा है। गाजा के भीतर छुपे हमास के आतंकियों को इजरायल ढूंढ कर मार रहा है। कई मुस्लिम देश इजरायल के इस एक्शन की आलोचना कर रहे हैं।