हो सकता है यह वीडियो आपने पहले भी देखा हो लेकिन आज एक बार और देखिए ज्यादा आनंद आएगा। ये वीडियो किसी वेब सीरीज का बताया जा रहा है लेकिन घटना सच्ची हैं। घटना अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर की है जहां आतंकी वारदात को अंजाम दिया जाना था लेकिन पुलिस ने उसे सफल नहीं होने दिया लेकिन अंत में 1 बॉम्ब रह गया जो पुलिस डिफ्यूज नहीं कर पाई और उसे खुद....👇वीडियो
आखरी बम बचा था और आतंकी ने कहा था की 3 मिनट बचे हैं अब तुम्हारा भगवान भी नहीं बचा सकता... लेकिन अंत की 3 सेकंड पहले बम का टाइमर रुक गया और भगवान ने सबको बचा लिया। अयोध्या के संरक्षक खुद हनुमान जी हैं और ये तो कार सेवा में भी लोगों ने देखा था। इस आतंकी हमले को असफल बनाया एक बंदर ने जिसे हनुमान जी ने भेजा था ऐसा माना जाता है।
वीडियो देखिए और कमेंट में हनुमान जी केलिए जय श्री राम जरूर लिखिए