जब से कश्मीर से धारा 370 मोदी सरकार द्वारा हटाई गई तभी से बहुत से लोग बिलबिला रहे थे यहां तक के सुप्रीम कोर्ट में भी मामला पहुंचा हुआ था और माननीय सुप्रीम कोर्ट भी इस पर सुनवाई करने में लगे हुए थे। अंततः अब निर्णय करना ही पड़ा कि मोदी सरकार का 370 को हटाने का फैसला उचित था और अब धारा 370 वापस नहीं आएगी।
धारा 370 एक ऐसा नासूर था जो कश्मीर को भारत से अलग करता था जिसके कारण कश्मीर में शांति कभी बन ही नहीं पाई और आतंकियों का बोलबाला था। लेकिन मोदी सरकार ने इसका स्थाई समाधान करने के लिए धारा 370 को खत्म कर दिया और अब कश्मीर अपना उज्जवल भविष्य संवारने में बहुत तेजी से लगा हुआ है आतंकवादियों को ठोका जा रहा है तथा कश्मीर में अब भारतीय ध्वज फहराता है और चारों तरफ शांति का वातावरण है।
निर्णय में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आर्टिकल 370 सिर्फ शुरुआती व्यवस्था थी जो युद्ध स्थिति में शुरू की गई थी। लिखित सामग्री भी बताती हैं कि ये अस्थायी व्यवस्था थी। ऐसे में इसे हटाना गलत नहीं।