मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना महराजगंज जिले के थानाक्षेत्र श्यामदेउरवाँ की है। यहाँ के गाँव महम्मदा में रहने वाले हिन्दू समाज के लोगों ने दीपावली पर लक्ष्मी गणेश पूजन किया था। इस पूजन के बाद सोमवार की शाम गाँव के श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। इस दौरान गाँव के रास्ते में एक मस्जिद पड़ती है जहाँ मौजूद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने जुलूस को रोक लिया। वो श्रद्धालुओं पर जुलूस किसी और रास्ते से ले जाने का दबाव बनाने लगे। थोड़ी देर की बहस के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बताया जा रहा है कि मस्जिद में मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं श्रद्धालुओं की तरफ से भी जवाब में नारे लगाए गए। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हालत को संभाला और दोनों पक्षों को अलग किया। किसी अनहोनी को टालने के कई थानों की फ़ोर्स को जमा कर लिया गया। पुलिस ने उपद्रव फैलाने का प्रयास कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हालत सामान्य होने तक गाँव में अतिरिक्त फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है। लक्ष्मी पूजा के आयोजकों से तहरीर ले कर कर आगे की जाँच व कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मस्जिद के अंदर भीड़ देखी जा सकती है। इसी के साथ मस्जिद के सामने मौजूद श्रद्धालुओं को हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरन छतों पर कई मुस्लिम महिलाओं की भीड़ भी दिखाई पड़ी। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और आरोपितों को चिन्हित कर के कानूनी कार्रवाई की जा रही है।