यह खबर जितनी शर्मनाक है उतनी ही हिंदू लड़कियों के परिजनों के लिए चिंता जनक भी। नवरात्र जैसे पवित्र महापर्व के दौरान ऐसा वाकिया सामने आना अपने आप ही एक शर्मनाक बात है। लेकिन हिंदू माता-पिता अपने बच्चों को धर्म ज्ञान नहीं देंगे उन्हें संस्कार नहीं देंगे अपने धर्म परंपराओं से नहीं जोड़ेंगे और उन पर ध्यान नहीं रखेंगे तो ऐसे वाकिए सामने आते रहेंगे जो समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक है।
नवरात्र का शक्ति पाव माता की उपासना का पर्व है संयम का पर्व है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदू बच्चियों को धर्म ज्ञान का अभाव होने के कारण वह इस महापर्व की महिमा को नहीं समझती और जहदी अपने एजेंट देखो सफल कर जाते हैं यह गलती हिंदू बच्चियों की काम और उनके माता-पिता के ज्यादा है जिन्होंने बच्चे पैदा तो किया लेकिन उन्हें धर्म ज्ञान और संस्कार नहीं दिया, जिसका दुष्परिणामपुर है समाज को भुगतना पड़ता है..
घटना इंदौर की है जहां एक हिंदू लड़की को एक मुस्लिम लड़के के साथ बाथरूम में आपत्तिजनक स्थिति में बजरंगी होने पकड़ा। लड़की के अनुसार उसे नहीं पता कि वह लड़का मुस्लिम है लेकिन क्या लड़की को यह भी नहीं पता कि नवरात्र महापर्व चल रहा है और इस पर्व की क्या महिमा है? सबसे शर्मनाक बात यह है कि यह लड़की अपने घर से गरबा देखने के बहाने निकाली और जिहादी के साथ मुंह काला कर रही थी



🤦🏻♂️🤦🏻♂️😡😡
ReplyDelete🤦🏻♂️🤦🏻♂️😡😡
ReplyDelete