एक तरफ सभी का पूरा ध्यान जेहादियों की तरफ है तो दूसरी तरफ ईसाई मिशनरियों द्वारा तेजी से धर्मांतरण का गंदा खेल खेला जा रहा है। गांव गांव, गली गली में पहुंचकर ये धर्मांतरण गैंग लोगों को अपने जाल में फंसाकर प्रार्थना से शुरू कर धर्मांतरण तक अपने खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही मामला पलामू से आया जहां मिशनरी के लोग( जिनके नाम से ऐसा लगेगा जैसे सब हिंदू ही हैं) हिंदुओं का प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण करवा रहे थे। मिशनरियों के इस खेल को वहां के भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता ने सफल होने नहीं दिया।
विधायक जी को जैसे ही इस खेल की सूचना मिली वह VHP के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ घटना क्षेत्र पर पहुंचे और इस धर्मांतरण के खेल को रुकवाया तथा जो हिंदू इस कुचक्र के शिकार हो रहे थे उन्हें मंदिर ले जाकर उनसे सनातन धर्म के प्रति सपथ दिलाई। लोगों की जागरूकता और विधायक जी की सक्रियता के कारण ये छोटा सा खेल असफल हुवा लेकिन ऐसे अनगिनत खेल देश भर में चल रहे हैं जिन्हें रोकने के लिए हिंदुओं का जागरूक, संगठित और सतर्क रहना जरूरी है, साथ ही ऐसे नेता चुनने भी जरूरी हैं जो धर्म के प्रति समर्पित हों..

