जयपुर में अब होगा हिंदुओं का विशाल प्रदर्शन, अधिक से अधिक हिंदू पहुंचे और इस प्रदर्शन से अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सरकार तथा धर्मद्रोहियों को चेताएं..
जयपुर के गंगपोल क्षेत्र में 29 सितंबर 2023 को हिन्दू परिवार से आत्मरक्षा में हुई दुर्घटना को समुदाय विशेष और सरकार की तुष्टिकरण की नीतियों के दबाव में सांप्रदायिक रंग और मॉब लिंचिग का नाम देकर हिन्दू परिवारों को प्रताड़ित करने और समुदाय विशेष के उपद्रवियों की हिंसक भीड़ द्वारा हिन्दू दुकानदारों की दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ मचाने हिंदुओं के वाहनों में तोड़फोड़ मचा कर जयपुर एवं हिन्दू समाज के विरुद्ध हिंसक दंगाई माहौल बनाने के विरोध में
जयपुर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से 4 अक्तूबर बुधवार को प्रातः 10 बजे जयपुर के बड़ीचौपड़ पर बंद व महाधरना दिया जायेगा।
जयपुर के सभी हिन्दू परिवारों का आवाहन की जाता है की सनातन को बचाने के लिए आप सभी अपनी माता बहनों सहित पूरे परिवार को लेकर इस धरनें में उपस्थित होकर हिन्दू समाज और सनातन की एकता का संदेश हिन्दू विरोधियों तक पहुँचाये।