सोने की थाली में रोटी, चांदी को थाली में सब्जी, चांदी की चम्मच, चांदी के डिब्बे में नमक और पीतल की थाली में परोसा जाएगा VVIP मेहमानों को नाश्ता। लेकिन आप चौंकिए मत जितना खर्चा किया जा रहा है उससे अधिक भविष्य में भारत को ने मार्गों से मिलेगा भी, साथ हो भारत को महान विरासत, संस्कृति का भी प्रचार प्रसार होगा, और सनातन को खत्म करने की चाह रखने वालों के स्थान विशेष भी जलेंगे, क्योंकि भारत को विरासत और संस्कृति का अस्तित्व सनातन से ही है। वैसे भी इन सब में जो खर्चा होगा उससे कहीं ज्यादा तो कॉमनवेल्थ गेम्स में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के माध्यम से गबन कर लिया था...
भारत के इस अदभुद प्रदर्शन के विरुद्ध विपक्षी जरूर चीखेंगे लेकिन हमें उनका साथ देने की बजाय उभरते स्वर्णिम भारत का स्वागत करना होगा...
Jai shree Ram 🙏
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDelete