आधुनिकता के चक्कर में हम इतने मूर्ख हो चुके हैं की अपनी परंपराओं को तो कुप्रथा बताते हैं और पश्चात संस्कृति की वाहियात, बर्बाद करने वाली और जानलेवा प्रथाओं को अपनाकर महान गलती कर रहे हैं। उपरोक्त वीडियो से आप समझ सकते हैं की कैसे एक स्प्रे जिसे आप दिखावटी एंजॉयमेंट के लिए प्रयोग करते हैं वो कितना घातक हो सकता है... इसलिए ऐसी दिखावटी चीजों से बचो और लोगों को ये सब करने से रोक
क्या आप चाहेंगे की किसी अपने के फंक्शन में खुशियां मनाने जाएं और उन्हें जलाकर मातम फैला दें?
September 08, 2023
0
आजकल खुशियां मनाने वाले फंक्शंस आदि में लोग जितना हो सके दिखावा करते हैं लेकिन कई बार यह दिखावा इतना भारी पड़ता है की खुशियों में फंक्शन शोक सभा में बदल जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि हम समझदार बने दिखावे से थोड़े दूर हटे और लोगों को भी समझाएं तथा गलत चीजों का विरोध करें। वीडियो 👇जरूर देखें