EQUINOX अर्थात वह दिन जब सूर्य भूमध्यरेखा पर होता है और दिन व रात बराबर होते हैं...
ऐसा वर्ष में दो बार होता है, 21 मार्च और 22 सितम्बर...
हो सकता है आप में से बहुत से लोगों को ये जानकारी हो...
परंतु, अधिकांश को यह नहीं पता होगा कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर के श्री महालक्ष्मी मन्दिर में इन्हीं दिनों एक अद्भुत घटना होती है...
इन्हीं दिनों सूर्य का प्रकाश देवी पर पड़ता है बाकी दिन यह गर्भगृह में प्रवेश भी नहीं कर पाता...
कल्पना कर सकते हैं ऐसा निर्माण करने के लिए कितनी गणना की गई होगी और कितनी सटीकता का ध्यान रखना पड़ा होगा...
परंतु, हम अभी भी अतीत के अपने ऐसे गौरवपूर्ण निर्माण से अनजान हैं...! 🚩