GEETA VIDEO AND PANCHANG : गीता वीडियो एवम पंचांग
गीता अध्याय ५ कर्मसन्यास योग श्लोक 12
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
📢👉प्रशासक समिति द्वारा तैयार किए गए शुद्ध, सात्विक और स्वदेशी प्रोडक्ट देखने और मंगाने हेतु क्लिक करें
हमारी ये पहल आपको कैसी लगी कमेंट में अवस्य बताएं। और यदि ये पहल आपको अच्छी लगी तो हमारा सहयोग कर इस पहल को सफल बनाएं। (हिंदू राष्ट्र भारत के महायज्ञ में छोटिसी आहुति..)
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
🚩जय सत्य सनातन🚩
🚩आज की हिंदी तिथि
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२५
🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८०
⛅ 🚩तिथि - चतुर्दशी सुबह 10:58 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
⛅दिनांक - 30 अगस्त 2023
⛅दिन - बुधवार
⛅शक संवत् - 1945
⛅अयन - दक्षिणायन
⛅ऋतु - शरद
⛅मास - श्रावण
⛅पक्ष - शुक्ल
⛅नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 08:47 तक तत्पश्चात शतभिषा
⛅योग - अतिगंड रात्रि 09:33 तक तत्पश्चात सुकर्मा
⛅राहु काल - दोपहर 12:40 से 02:15 तक
⛅सूर्योदय - 06:21
⛅सूर्यास्त - 06:59
⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:50 से 05:36 तक
⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:18 से 01:03 तक
⛅व्रत पर्व विवरण - रक्षाबन्धन, नारियली-श्रावण पूर्णिमा, राखी पूर्णिमा, हयग्रीव जयंती
⛅विशेष - चतुर्दशी एवं पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🔹रक्षा बंधन - 30, 31अगस्त 2023🔹
🔸रक्षा सूत्र बाँधने का शुभ मुहूर्त🔸
30 अगस्त रात्रि 9:02 से 11:13 बजे तक - शुभ अमृत चौघड़िया
31 अगस्त प्रातः 3:32 से 4:54 तक - ब्रह्म मुहूर्त लाभ चौघड़िया
31 अगस्त सुबह 6:21 से 7:06 तक - शुभ चौघड़िया
🔹रक्षाबंधनः संकल्पशक्ति का प्रतीक🔹
🔸रक्षाबंधन के दिन बहन भैया के ललाट पर तिलक-अक्षत लगाकर संकल्प करती है कि 'मेरा भाई भगवत्प्रेमी बने । जैसे शिवजी त्रिलोचन हैं, ज्ञानस्वरूप हैं, वैसे ही मेरे भाई में भी विवेक-वैराग्य बढ़े, मोक्ष का ज्ञान, मोक्षमय प्रेमस्वरूप ईश्वर का प्रकाश आये । मेरा भाई धीर-गम्भीर हो । मेरे भैया की सूझबूझ, यश, कीर्ति और ओज-तेज अक्षुण्ण रहें ।' भाई सोचें कि 'हमारी बहन भी चरित्रप्रेमी, भगवत्प्रेमी बने ।'
🔸इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है । इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्ष भर मनुष्य रक्षित हो जाता है । (भविष्य पुराण)
🔸रक्षाबंधन के पर्व पर बहन भाई को आयु, आरोग्य और पुष्टि की बुद्धि की भावना से राखी बाँधती है । अपना उद्देश्य ऊँचा बनाने का संकल्प लेकर ब्राह्मण लोग जनेऊ बदलते हैं ।
🔸समुद्र का तूफानी स्वभाव श्रावणी पूनम के बाद शांत होने लगता है । इससे जो समुद्री व्यापार करते हैं, वे नारियल फोड़ते हैं ।
🔹आई फ्लू से सुरक्षा व निवारण🔹
🔸पिछले कुछ दिनों से आई फ्लू (conjunctivitis), जिसे 'आँख आना' भी कहते है, व्यापक स्तर पर देशभर में फैल रहा है । यह कोई गम्भीर बीमारी नहीं है वरन् विषाणु (वायरस) या जीवाणु (बैक्टीरिया) के द्वारा फैलनेवाला आँखों का संक्रमण है, जो अधिकतर ठंड या बरसात में होता है ।
🔸लक्षण : आँखों का लाल होना, आँखों में सूजन आना, आँखों में खुजली, चुभन और हलका दर्द होना, गले में खराश, आँखों से पानी अथवा पीले या हरे रंग का गाढ़ा-चिपचिपा द्रव निकलना, पलकों का चिपकना आदि ।
🔹आई फ्लू से सुरक्षा हेतु🔹
🔸हाथों को सैनिटाइजर (हरि ॐ हैंड सैनिटाइजर ) से साफ करें व आँखों को स्पर्श करने से बचें ।
🔸जिन्हें आई फ्लू है उनसे थोड़ी दूरी बनाकर रखें ।
🔸 चश्मा आदि साफ करने हेतु सैनिटाइजर का उपयोग करें ।
🔹आई फ्लू से राहत हेतु🔹
🔸यदि आप आई फ्लू से ग्रस्त हैं तो इन घरेलू उपायों व औषधीय प्रयोगों द्वारा राहत पा सकते हैं :
🔸दिन में २-३ बार आँखों को बंद करके हलके हाथों से बर्फ से सिंकाई करने से आँखों की सूजन और जलन में शीघ्र राहत मिलती है ।
🔸 १ कप गर्म पानी में ३ चुटकी हल्दी डाल के अच्छे से मिला लें । उसमें रूई डुबायें और रूई को पलकों पर रखकर सिंकाई करें । ऐसा दिन में ३-४ बार करने से आँखों की सूजन व दर्द कम होता है तथा संक्रमण का प्रभाव शीघ्र कम होता है ।
🔸 यदि आँखों में खुजली एवं चुभन ज्यादा है तो आलू का पतला टुकड़ा काटकर पलकों पर १५-२० मिनट तक रखें । इससे सूजन में भी राहत मिलेगी ।
🔸 २ ग्राम त्रिफला चूर्ण १५० मि.ली. पानी में २ घंटे भिगोकर रखें । चूर्ण नीचे बैठ जायेगा और पानी ऊपर रह जायेगा । इस पानी को निधार लें और सूती कपड़े की ४ परत करके छान लें । छने पानी से आँखों को धोयें अथवा आईवॉश कप या किसी कटोरी में ले के उसमें आँख डुबा के मिचकायें । इस दौरान मुँह में पानी भर के रखें । आधा से एक मिनट बाद मुँह का पानी बाहर निकाल दें । आईवॉश कप में नया जल भर लें और उपरोक्त विधि के अनुसार दूसरी आँख से भी करें। ऐसा दिन में २-३ बार करें ।
🔸 दिन में ३-४ बार आँखों में गुलाब जल की २- २ बूँदें डालें । आँवला रस, निरापद वटी आदि का सेवन भी हितकारी है ।
🔹सावधानी: यदि आप आई फ्लू से ग्रस्त हैं तो ठीक होने तक टी.वी., मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि का उपयोग कम- से-कम करें ।
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️