श्रीमद्भगवद्गीता एक ऐसा ग्रंथ जो जीवन जीने का उत्तम मार्ग प्रशस्त करता है, जो हर समस्या का समाधान है।
अगर कोई साथी श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ने के लिए "गीता प्रेस गोरखपुर की श्रीमद्भगवद्गीता" पुस्तक चाहता है तो हमसे संपर्क करें जो साथी पैसे देने में असमर्थ हैं लेकिन संकल्पित होकर गीता पढ़ने के इच्छुक हैं तो गीता जी की पुस्तक प्रशासक समिति की तरफ से बिल्कुल मुफ्त आपके घर पर पहुंचाई जाएगी बस आपको उसे पढ़ने का संकल्प लेना होगा) Visit 👇👇
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
गीता पढ़ने के पहले गीता के बारे में समझना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसे समझने के बाद आप पूरी श्रद्धा और निष्ठा से जब उसे पड़ेंगे तभी उसे समझकर अपने जीवन में उतार पाएंगे और इस अनमोल जीवन को सफल बना पाएंगे...
गीता पढ़ने से पहले अवश्य पढ़ें👇गीता विश्व का वह महानतम ग्रन्थ है जिसे सर्वाधिक भाषाओं में अनुवादित व प्रकाशित किया गया है। गीता का अनुसरण सभी देशों के नागरिक, जाति-धर्म, वर्ण व कर्म से अलग होने पर भी करते हैं। गीता वह शास्त्र है जिसमे किसी पंथ विशेष की नहीं अपितु सम्पूर्ण मानवता को बुद्धि, कर्म, ज्ञान, अध्यात्म की व्यापक चर्चा तथा विचारों का गुंथन किया गया है। परस्पर विरोधी दिखाई देने वाले अनेक विश्वासों को भी सीधे साधे ढंग से एक जगह गूँथ कर सरल भाषा में संजोने का और मानव जाति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने का ग्रन्थ है गीता। यह व्यक्ति को आत्मिक कल्याण मार्ग ढूंढने के लिए अलग अलग जगह भटकने से बचाने का शास्त्र है।
गीता के अनेक नाम -----
गीता गंगा च गायत्री सीता सत्या सरस्वती। ब्रह्मविद्या ब्रह्मवल्ली त्रिसंध्या मुक्तगेहिनी। ।
अर्धमात्रा चिदानन्दा भवघ्नी भयनाशिनी। वेदत्रयी पराSनन्ता तत्वार्थज्ञानमंजरी। ।
इत्येतानि जपेन्नित्यं नरो निश्चलमानसः। ज्ञानसिद्धिं लभेच्छीघ्रं तथान्ते परमं पदम्। ।
गीता, गंगा, गायत्री, सीता, सत्या, सरस्वती, ब्रह्म विद्या, ब्रह्मवल्ली, त्रिसंध्या, मुक्तगेहिनी, अर्धमात्रा, चिदानन्दा, भवघ्नी, भयनाशिनी, वेदत्रयी, परा, अनन्ता और तत्वार्थज्ञानमंजरी --यह सब गीता के अठारह नाम हैं। इनका स्थिर मन से नित्य जाप करने से शीघ्र ज्ञानसिद्धि और अंत में परम पद प्राप्त होना ऋषियों द्वारा कहा गया है।
ब्रह्मपुराण के अनुसार गीता का जन्म मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को माना जाता है। इस दिन को मोक्षदा एकादशी भी कहा जाता है।
श्रीमद्भागवत गीता के विषय में जानने योग्य विचार
🔸भगवान श्री कृष्ण कहते हैं गीता मेरा हृदय है गीता मेरा उत्तम सार है गीता मेरा अति उग्र ज्ञान है गीता मेरा अविनाशी ज्ञान है गीता मेरा श्रेष्ठ निवास स्थान है गीता मेरा परम पद है गीता मेरा परम रहस्य है गीता मेरा परम गुरु है
गीता मे हृदयं पार्थ गीता मे सारमुत्तमम्।
गीता मे ज्ञानमत्युग्रं गीता मे ज्ञानमव्ययम्॥
गीता मे चोत्तमं स्थानं गीता मे परमं पदम्।
गीता मे परमं गुह्यं गीता मे परमो गुरुः॥
🔸 महर्षि वेदव्यास जी कहते हैं: जो अपने आप श्री विष्णु भगवान के मुख कमल से निकली हुई है वह गीता अच्छी तरह कंठस्थ करना चाहिए अन्य शास्त्रों के विस्तार से क्या लाभ
🔸 श्रीमद् आद्य शंकराचार्य : गाने योग्य तो श्रीगीता का और श्रीविष्णुसहस्त्रनाम का गान है, धरने योग्य तो विष्णु भगवान का ध्यान है, चित्त तो सज्जनों के संग में पिरोने योग्य है और वित्त तो दीन दुखियों को देने योग्य है।
🔸 संत ज्ञानेश्वर गीता में वेदों के तीनों कांड स्पष्ट किए गए हैं अतः वह मूर्तिमान वेद रूप है और उदारता में तो वह वेद से भी अधिक है। अगर कोई दूसरों को गीता ग्रंथ देता है तो जानो कि उसने लोगों के लिए मोक्षसुख का सदाव्रत खोला है। गीता रूपी माता से मनुष्य रूपी बच्चे विमुख होकर भटक रहे हैं अतः उनका मिलन कराना यह तो सर्व सज्जनों का मुख्य धर्म है।
🔸 स्वामी विवेकानंद श्रीमद्भागवत गीता उपनिषद रूपी बगीचों में से चुने हुए आध्यात्मिक सत्यरूपी पुष्पों से गुंछा हुआ पुष्पगुच्छ है।
🔸 महामना मालवीय जी इस अद्भुतग्रंथ के 18 छोटे अध्यायों में इतना सारा सत्य, इतना सारा ज्ञान और इतने सारे उच्च, गंभीर तथा सात्विक विचार भरे हैं कि वे मनुष्य को निम्न से निम्न दशा में से उठाकर देवता के स्थान पर बिठाने की शक्ति रखते हैं। वह पुरुष तथा स्त्री बहुत भाग्यशाली हैं जिनको इस संसार में अंधकार से भरे हुए सकरे मार्गों में प्रकाश देने वाला यह छोटा सा लेकिन अकूत तेल से भरा हुआ धर्मप्रदीप प्राप्त हुआ है।
अब श्रीमद्भागवत गीता का महात्म्य और उसका अनुसंधान वीडियो रूप की आपके समक्ष प्रस्तुत है, जिसे पढ़ने के बाद आप गीता और उसके महात्म्य को थोड़ा समझ जाएंगे जो गीता को पढ़ने और उसे समझकर आत्मसात करने में आपका सहायक सिद्ध होगा।
वीडियो भाग 1
वीडियो भाग 2
गीता की पुस्तक लेने के लिए सुझाव
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
🔴विशेष सूचना :
📢👉प्रशासक समिति द्वारा तैयार किए गए शुद्ध, सात्विक और स्वदेशी प्रोडक्ट देखने और मंगाने हेतु क्लिक करें
हमारी ये पहल आपको कैसी लगी कमेंट में अवस्य बताएं। और यदि ये पहल आपको अच्छी लगी तो हमारा सहयोग कर इस पहल को सफल बनाएं। (हिंदू राष्ट्र भारत के महायज्ञ में छोटिसी आहुति..)
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
समिति द्वारा श्रीमद्भागवत गीता वितरण
रमेश तलेजा जी - JALGAON MAHARASHTRA (25/07/2023)
विनोद जी हनुमानगढ़ राजस्थान (28/07/2023/
रवि कुमार (हरिगढ़ UP)
सुरेंद्र सिंह तंवर (नीमच - MP)मनोज जी (Delhi)
हरेंद्र भार्गव जी (Guna MP)
शैलेंद्र सिंह (नीमच MP)
उत्तम कुमार जी, उत्तराखंड (31 अगस्त 2023)
कैलाश आर्य, फरीदाबाद (30/08/2023)
राम बाबू - झालावाड़ (08 /09/2023)
हरपाल जी राजकोट (11/09/2023)
श्रवण कुमार -रांची (13/09/23)
कृष्णा चौरसिया - आजमगढ़ (14 /09/2023)
बैतूल, mp के साथी द्वारा समिति की तरफ से गीता वितरण
धनराज अधिक मराठे, नंदुरबार
🤝यदि कोई साथी समिति के इस पावन कार्य में अपना सहयोग देना चाहता है तो समिति के आधिकारिक अकाउंट में आप सहयोग राशि🪙 जमा कर सकते हैं
पोस्ट 👌👌 जय श्री कृष्ण:👏 विलेज़ +पोस्ट काचरी dist +ब्लॉक राजगढ़. मध्यप्रदेश. भारत हिन्दू राष्ट्र 🚩🚩
ReplyDeleteइस 👆🏻👆🏻 पर भेजे 7974310983 👏👏
अति सुन्दर ❤️
ReplyDeleteश्रीमान्, क्या मुझे भी गीता जी की एक प्रति मिलेगी ?
ReplyDeleteशैलेश कुमार सिंह
156/1, एस बी आई रोड़,
चंदर नगर, आलमबाग,
लखनऊ 226005
639262107
योगेश जोशी भगवान लाल जोशी,पोस्ट सराडी तहसील सलूंबर जिला सलूंबर राजस्थान 313027
ReplyDeleteSir me bhi pdna chahta hu par mgwa nahi paa raha hu...
ReplyDeleteLabha chand regar
add..
purana matunda road indra colony behind babulal meena chakki bundi rajasthan 323001
Umrao choudhary
ReplyDeleteAdd.13a14a adarsh colony Mira bawdi road madanganj kishangarh
Ajmer.305801
Raj.
श्रीमान क्या मुझे भी गीता जी की एक प्रती मिलेगी ....
ReplyDeleteAddres:-
Dinesh Somnath Deoraj
At- Galangi, Post- Velode , Tal- Chopda, Dist- Jalgaon Maharashtra
Pin:- 425108
Dinesh Deoraj
DeleteAt Galangi post Velode Tal-Chopda Dist-Jalgaon Maharashtra 425108
ReplyDeletePlease give me My addres I m interested in reading A Geeta Book please
Dinesh Somnath Deoraj
At- Galangi, Post- Velode , Tal- Chopda, Dist- Jalgaon Maharashtra
Pin:- 425108ReplyDelete
अति सुन्दर ।।।जय श्री राधे कृष्णा
ReplyDeleteश्रीमान जी नमस्कार आप सभी को मेरा हाथ जोड़कर नमस्कार कृपया करके मुझे श्रीमद् भागवत के दशम स्कंध की व्याख्या भेजने की कृपा करें मैं संपूर्ण जीवन आपका आभारी रहूंगा यह गीता प्रेस गोरखपुर की ओर से प्रकाशित की गई थी मैं जब इसको लेकर के पढ़ रहा था तो बस में से किसी ने मेरी वाली श्रीमद् भागवत के दशम स्कंध की व्याख्या और भी कुछ धार्मिक पुस्तक चोरी कर ली थी इसलिए मुझे यदि आप भेज दें तो आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद
ReplyDeleteमुझे एक प्रति गीता जी की चहिए जो भुगतान रहेगा उसे में वहन कर सकता हूं।
ReplyDeleteपता :
अरुण पाटीदार
500 ग्राम पोस्ट देहरिया साहू तहसील हाटपिपलीया जिला देवास मध्य प्रदेश 455221
मोबाइल नंबर 9977481846
Vijay Kumar Rathore
ReplyDelete81/26,Vijay Nagar, Shajapur
District --Shajapur
465001
9826335912
मुझे भी गीता पढ़नी है । मेरा कांटेक्ट नंबर है 898 3 3707 083 महाराष्ट्र सोलापुर तालुका दक्षिण सोलापुर मुक्कम तिर्हे जिला सोलापुर।
ReplyDelete