पलवल में 13 अगस्त को सर्व हिंदू समाज की हिंदू महापंचायत हुई, जिसपर 14 अगस्त को हरियाणा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली। हाल ही में बिट्टू बजरंगी को भी पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस द्वारा अरेस्ट कर 11 धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बता दें की ये मामला पुलिस चौकी के प्रभारी सचिन कुमार की शिकायत पर ही दर्ज हुवा हैं।
पुलिस की ऐसी तेजतर्रार कार्यवाही देखकर लोग प्रश्न कर रहे हैं कि आखिर लूट में जो सुनियोजित आतंकी हमला हुआ उसके मास्टरमाइंड लोगों पर कब गिरेगी पुलिस की गाज? कब गिरफ्तार किए जाएंगे मम्मन खान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह FIR पलवल जिले के हथीन थाने में दर्ज की गई है। मिंडकोला पुलिस चौकी के प्रभारी सचिन कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि 13 अगस्त को पलवल के पोंडरी गाँव में सर्व हिन्दू समाज की तरफ से महापंचायत का आयोजन किया गया था। पुलिस ने इस आयोजन की वीडियोग्राफ़ी करवाई थी। इन वीडियो की जाँच के बाद पुलिस ने पाया कि पंचायत में कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक बयान दिए गए हैं। इसके आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 153- A और 505 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने यह भी बताया है कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस पंचायत में भाजपा के कई नेताओं सहित आसपास के गाँवों के सरपंच मौजूद थे।
बताते चलें कि सर्व हिन्दू समाज की महापंचायत में नूहं हिंसा की जाँच NIA से करवाने, नूहं में बसे रोहिंग्या को बाहर निकालने, कॉन्ग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार करने, मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ और घायलों को 50-50 लाख रुपए के मुआवजे, हिन्दुओं पर दर्ज केस रद्द करने, दंगाइयों के केस किसी अन्य जगह चलाने, नूहं के हिन्दुओं को हथियारों के लाइसेंस देने और वहाँ रैपिड एक्शन फ़ोर्स (RAF) की बटालियन स्थापित करने की माँग की गई थी। पंचायत में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को 28 अगस्त को पूरा करने का भी ऐलान किया गया था।