बड़े दुख की बात है की देशभक्ति की बात करने वाली देश की जनता एंटरटेनमेंट के नाम पर उस व्यक्ति के पीछे पागल है जिसने हाल ही में देश के नक्शे का घोर अपमान किया था, जिसने जम्मू कश्मीर " भारत के शीश" को काट दिया, जिसने पंजाब को जला हुवा दिखाया, उसके live कॉन्सर्ट भारत भर में होंगे और लोग करोड़ो रुपैया उसपर खर्च करेंगे फिर हो सकता है वो उसी पैसे से देशविरोधी गतिविधि करे और परिणाम के बाद हम सरकार तथा प्रशासन को देश देंगे...क्या जनता का कोई कर्तव्य नहीं देश के प्रति? क्या केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही देश भक्ति की नौटंकी करनी है?
खालिस्तानी समर्थकों को पोषित हम करें, जेहादी आतंकियों को पोषित हम करें, विदेशी शत्रुओं को पोषित हम करें और फिर कुछ गड़बड़ हो तो देश की सरकार और प्रशासन को गाली देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लें🤷🏻
अब ये बंदा "शुभ" जिसने भारत का अपमान किया था जो कनाडा में रहकर भारत के विरुद्ध जहर उगलता है, जिसका हाल ही में भारतीयों ने जोरदार विरोध भी किया था, अब वो हमारी छाती पर आकर गाएगा , नाचेगा और हमें ठेंगा दिखाएगा...और दुर्भाग्य की भारत के कथित राष्ट्रप्रेमी इसके कॉन्सर्ट में 800 की टिकट लेकर इसे और मजबूत करेंगे. क्यों? वापस भारत के विरुद्ध कुछ करने के लिए?
30 सितंबर को गुड़गांव फिर अन्य जगहों पर भी ये पहोंचेगा और भारत से पैसा कमाकर कनाडा चला जाएगा और फिर अपना खालिस्तानी एजेंडा चलाएगा...लेकिन क्या इसकी कोई गलती है? नहीं ये तो अपना काम बखूबी कर रहा है, लेकिन हम कथित राष्ट्रप्रेमी भारत वासी इन्ही रोक नहीं पा रहे...
अगर आप इसे रोकना चाहते हैं तो इसका विरोध कीजिए, जहां भी इसका शो हो वहां विरोध कीजिए, (पोलिस में शिकायत कीजिए, संबंधित अधिकारियों से शिकायत कीजिए) इसके ऑर्गनाइजर से विरोध कर इसके कॉन्सर्ट कैंसल करवाइए 👇 टेक्स्ट कीजिए, ईमेल कीजिए (डिटेल 👇👇)
सभी साथी ऐसे लोगों की हरकतों को याद रखें, इनका विरोध करें और सच्ची देशभक्ति दिखाएं, केवल दिखावा ना करें...
हमने तो पहले ही कहा था...की हम भारतीय कितने महान हैं...😒