दानिश के विरोध करते ही वहाँ मौजूद बसपा कार्यकर्ता भी हँगामा करने लगे। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता दानिश अली का विरोध कर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे। इस दौरान दानिश अली का कहना था यह कि किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, इसलिए इस तरह के नारे नहीं लगाने चाहिए। दानिश अली यही नहीं रुके, वह हरि सिंह ढिल्लो के पास जाकर उनसे बहस करने लगे। फिर उन्होंने ढिल्लो से माइक छीनने की भी कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंच से लेकर कार्यकर्ताओं तक के बीच हंगामा होते देखा जा सकता है।
दोनों नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच होती बहस व नारेबाजी के चलते माहौल बिगड़ गया। स्थिति कंट्रोल करने के लिए वहाँ मौजूद अधिकारियों, रेलवे स्टाफ़ व आरपीएफ ने बीच बचाव करते हुए दोनों नेताओं व उनके समर्थकों को समझाने की कोशिश की। तब जाकर यह मामला शांत हुआ।
इस मामले में भाजपा, लगातार बसपा पर हमलवार है। भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने ‘भारत माता की जय’ का विरोध करने को जिहादी सोच बताते हुए लिखा, “अमरोहा स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यक्रम में हँगामा हुआ। अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने हरि सिंह ढिल्लो के द्वारा भारत माता का नारा लगाए जाने का विरोध किया। बसपा सांसद ने मंच पर जमकर मंच पर हँगामा काटा। कुंवर दानिश अली की जिहादी सोच है।
वहीं, बसपा सांसद कुंवर दानिश अली का कहना है, वहाँ मौजूद लोग कार्यक्रम को भाजपा का बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए विरोध किया। भारत माता की जय के नारे लगाने की बात करें तो भारत माता इनके बाप-दादाओं की नहीं हैं। सबकी हैं। हम दिन में पाँच बार भारत माता को सजदा करते हैं। जमीन पर बैठकर 5 वक्त की नमाज अदा करते हैं।” यानी अब इन कट्टरपंथियों के अनुशार भारत माता की जय का नारा भाजपा का नारा हो गया?