मोदी जी को जानने ज्यादा जरूरी ये समझना है कि वह देश को किस तरफ लेकर जा रहे हैं किसी भी व्यक्तित्व पर विश्वास करने का सबसे मुख्य मापदंड यह होता है कि आप उनके कार्यों को समझें । यह छोटा सा वीडियो देखकर आप भी समझेंगे कि यह कितनी बड़ी क्रांति है।
मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम को समझने के लिए आपको उनके कृत्यों को देखना चाहिए कि वे क्यों मर्यादापुरुषोत्तम बने ,चन्द्रयान मिशन की सफलता उसी तरह से है जिस प्रकार 83 मे भारत का विश्व कप जीतना उसके बाद सबकुछ बदल गया ।
जब देश आगे बढ़ता है और जैसा कि भारत में हो रहा है वैसे नई-नई अचीवमेंट होते हैं तो देश का भविष्य बदलता है, देश की दिशा बदलती है क्योंकि लोगों की सोचने की क्षमता बदलने लगती है। उपरोक्त वीडियो में एक छोटा सा स्कूल का बच्चा चंद्रयान के सफलता के बाद अपने जीवन के एक बड़े लक्ष्य को निर्धारित कर रहा है और पूरे हौसले के साथ उसे साझा कर रहा है।
ऐसा ही प्रभाव हमारे देश के बच्चों और युवाओं पर पड़ता है जगदीश सही दिशा में आगे बढ़ता है और देश सही दिशा में तभी आगे बढ़ता है जब देश के पास उचित नेतृत्व होता है जो अपनी-अपने परिवार की नहीं बल्कि देश की सोचता है, दुनिया की सोचता है