यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है जहां इस समय प्राकृतिक आपदा ने कोहराम मचा रखा है परंतु इस वीडियो में जो व्यक्ति बोल रहा है उसने बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताने का प्रयास किया है इसलिए यह वीडियो सभी को जरूर देखना चाहिए
लोग जीवन भर केवल अपने लिए सोचते हुए जीते हैं और प्रकृति को जमकर आहत करते हैं लेकिन प्रकृति भी आप का दिया हुआ आपको वापस लौट आने में कोई कसर नहीं छोड़ती और जब वह वापस लौट आती है तो उसे आप हजम नहीं कर पाते
लोग इतने नशे में है कि वह हर प्रकार से हमेशा प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं और उसके परिणामों पर विचार नहीं करते। कुछ लोग तो प्रकृति प्रेमियों के नाम से जाने जाते हैं और अलग-अलग प्रकार के लोगों को सुझाव देते हैं लेकिन वह खुद बड़े बड़े घरों में रहते हैं एयर कंडीशन चलाते हैं एयर कंडीशन गाड़ियों में घूमते हैं यानी प्रकृति को पूरी तरह नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे लोगों को दोगला कहना गलत नहीं होगा।
पहले के समय में लोग प्रतिदिन अग्निहोत्र करके प्रकृति को कुछ अर्पित किया करते थे लेकिन अब लोगों को अग्निहोत्र के परिणाम तो दूर अग्निहोत्र होता क्या है वह भी नहीं पता।
पर्यावरण के शुद्धिकरण या ये कहे पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रशासक समिति परिवार द्वारा धर्म जागरण किट तैयार किया गया है जो देशभर में लोगों तक पहुंचाया जा रहा है जिसमें पूरे माह अग्निहोत्र करने का पूरा शुद्ध और सात्विक साधन उपलब्ध कराया जाता है ।
🙏🏼🕉️🚩💐
ReplyDelete