देश में ऐसी अनेकों जगह है और ऐसे कुछ राज्य हैं जहां केवल ईद पर ही नहीं बल्कि हर शुक्रवार सड़कों पर नमाज अदा की जाती है अब भले ही उसके कारण लोगों को आने जाने में अव्यवस्था हो सड़के जाम हो। लेकिन बाबा के संवैधानिक और कानूनी राज में अब ऐसा नहीं होता, और कोई कानून को उंगली दिखाता है तो वो फिर उंगली दिखाने के काबिल नहीं रह जात।
उत्तर प्रदेश में कानून का भय है इसलिए अपराध कम हुए हैं। और अपराध होते भी हैं तो उन पर भी कार्यवाही होती है। अन्यथा कई राज्य तो ऐसे भी हैं जहां अपराध होने के बाद उन अपराधों को छुपाने और अपराधियों को बचाने का प्रयास किया जाता है जैसे अभी हाल ही में राजस्थान में एक 19 वर्षीय दलित बेटी के मुंह पर तेजाब डालकर उसका मुंह जलाकर उसे कुएं में फेंक दिया गया जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगे कि उन्होंने इस अपराध को दबाने का प्रयास किया अपराधियों को बचाने का प्रयास किया।
कानून का राज तभी आएगा संविधान के अनुसार लोग तभी चलेंगे जब जनता सही नेता चुनेगी।
जय हो योगी सरकार 🙏🏼🚩
ReplyDelete