आदिपुरुष फिल्म का क्या हाल हुवा ये तो सभीने देखा और ऐसी वाहियात फिल्म बनाने वालों का क्या हुवा वो भी सब देख ही रहें हैं। फिल्म के नाम पर एक्सपेरिमेंट करके हिंदुओं को भावनाओं को आहत करना फिर अपनी गलती छुपाने के लिए झूठ पर झूठ बोलना और विरोध करने वालों को गलत सिद्ध करने का प्रयास करना, जिसका अब जब फल प्राप्त होने लगा तो माफी मांगनी याद आ गई।
मनोज मुंतशीर शुक्ला साहब जो अपनी गलतियों पर परदा डालने के लिए कभी दादी , नानियों को बदनाम कर रहे थे तो कभी हनुमान जी को हो भगवान मानने से इंकार कर रहे थे, और लोगों ने ऐसा ज्ञान दिया को अब अकाल ठिकाने आ रही है, लेकिन हो सकता है ये भी केवल नोटांको हो।
मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपने ट्विटर पर लिखा, “मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनाएँ आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”
यही गलती इन्हें समय रहते मान ली होती और माफी मांगी होती तो हो सकता है लोगों का इतना गुस्सा नहीं सहना पड़ता और जो काम छूट रहे हैं वो भी ना छूटते।
जानकारी के अनुशार मनोज साहब को "इंडियाज गोट टेलेंट" से तो हटाया हो गया, साथ ही अन्य काम मिलने भी बंद हो गए जिसके बाद अब उन्होंने ट्वीट कर माफी मांगी है।
उनके इस माफी वाले ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अब प्रतिक्रिया आ रही है। लोग उन्हें समझा रहे हैं कि आखिर क्यों उन्होंने इस माफी को माँगने में इतना समय लगाया। कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद मनोज मुंतशिर की अकड़ ढीली हुई वरना उससे पहले तो वो देश को आभार लिख-लिखकर फिल्म का कलेक्शन गिनवा रहे थे।
कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि मुंतशिर को ये माफी पहले माँगने चाहिए थी लेकिन उस समय तो वो इंटरव्यू में ज्ञान देने में व्यस्त थे कि कैसे उन्होंने रामायण पर आदिपुरुष फिल्म बनाकर एक मास्टरपीस बना दिया है।