राहुल गांधी उवाच -
लगता है खुद तो विपक्षी नशे में चूर हैं
और सामने बैठे उसके लोग तो
पगलेट हैं ही - कुछ भी बोले राहुल,
उन्हें कुछ समझ आता नहीं -
राहुल गांधी ने फिर जहर उगलते हुए कहा है कि मोदी को केवल सत्ता चाहिए जिसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं - मणिपुर जला दिया, पंजाब, कश्मीर, हरियाणा उत्तर प्रदेश सब जला सकते हैं - जो देश महिलाओं का सम्मान नहीं करता, वह कभी प्रगति नहीं कर सकता -
राहुल गांधी ने आज मुहर्रम के लिए भी संदेश देते हुए कहा है कि - “सच के रास्ते पर चलना और मानवता का रास्ता ना छोड़ना ये हज़रत इमाम हुसैन की सबसे बड़ी सीख है - आइए मोहर्रम के इस दिन हम एकता, भाईचारा और मोहब्बत के रास्ते पर चलने का प्रण ले-
तो क्या राहुल जी ऐसे ही मोहब्बत के रास्ते पर चल कर कश्मीर से 5 लाख हिन्दू निकाले गए थे और दिल्ली में 3000 सिख क़त्ल कर दिए गए थे यह साबित करने के लिए कि बड़े पेड़ के गिरने से धरती हिलती है -
राहुल गांधी को पूरी “आज़ादी” है कुछ भी कहने की लेकिन फिर भी “नेरेटिव” यही चलाया जाता है कि मोदी ने लोगों के बोलने की आज़ादी छीन ली है -
महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए आपको अभी कुछ दिन पहले की भी बात याद नहीं है कि ISRO के चंद्रयान-3 का नेतृत्व एक महिला के ही हाथ में था जिसका नाम है ऋतु करिधाल श्रीवास्तव, अनेक और महिला वैज्ञानिक भी उनके साथ काम कर रही थी - अभी कुछ दिन पहले फ्रांस के Bastille Day की परेड में एक टुकड़ी का नेतृत्व भी एक महिला ही कर रही थी -
लेकिन आपके Fraud I.N.D.I.A. की टीम को चिंता केवल मणिपुर की हुई है मगर उसकी टीम कभी बंगाल नहीं गई जहां अनेक महिलाओं की आबरू से खिलवाड़ किया गया ममता राज में परंतु आप तो ममता से गले मिलने में रूचि रखते हैं -
आज राजस्थान महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में सबसे आगे है लेकिन अपने गिरेबान में देखने की सलाह देने वाले मंत्री को एक मिनट में मंत्री पद से हटा दिया जाता है -
आप बात करते हैं महिला सम्मान की लेकिन आपकी पार्टी की सरकार के राज्य कर्नाटक के Netra Jyoti College, Udupi में 3 गर्ल्स (Alimatul Shaifa, Shabanaz and Aliya) Washroom में हिन्दू लड़कियों के वीडियो बना कर अपने लड़के दोस्तों को पहुंचाती थी मगर आपकी सरकार उन्हें गिरफ्तार तक नहीं करती - यह Value है आपकी नज़र में हिन्दू लड़कियों की -
आपके Youth Congress के President Srinivas BV पर आपकी ही पार्टी की असम की महिला नेता अंगिता दत्ता यौन शोषण का आरोप लगाती है और कांग्रेस उसे पार्टी से ही निकाल देती है - आपकी ही पार्टी की नेता रेणुका चौधरी को कहा करती थी -”रेप होना क्या बड़ी बात हो गई, रेप तो होते ही रहते हैं” - इतना ही नहीं कभी आपके एक मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था कि - “बीवी पुरानी हो जाती है, तो मजा नहीं आता है” -- वह भी याद होगा आपको जब कांग्रेस नेता सुशील शर्मा ने अपनी पत्नी नैना साहनी को तंदूर में जला कर मार डाला था -
इस तरह महिलाओं का सम्मान करती है कांग्रेस -
आप कहते हैं मोदी देश को जला देंगे - लेकिन आप भूल गए कि जिस कश्मीर में आपने कभी तिरंगा फहराने की बात तो दूर, कभी वहां जाने की हिम्मत नहीं की, उस कश्मीर में आप पूरी मौज लेकर आए थे “भारत तोड़ो यात्रा” के दौरान -
इतना और याद करा दूं कि यदि मोदी देश को आग लगाते तो 34 वर्षों के बाद कश्मीर के लाल चौक में मोहर्रम का जुलूस कैसे निकलता और यह बात सुप्रीम कोर्ट को भी समझनी चाहिए जो 370 हटाए जाने के खिलाफ याचिकाएं सुनने को बेताब है -