बच्चे नहीं हैं, टाइम बॉम्ब हैं, आतंकवादी के पिल्ले हैं
Author -
Prashask Samiti
July 21, 2023
0
हमारा देश हर तरफ से जेहादियों आतंकियों से घिर चुका है, ये अत्यंत गंभीर मामला है लेकिन इसपर किसी की नींद नहीं टूट रही, कोई क्षुब्द या दुखी नहीं हो रहा। हर तरफ से अलग अलग भेस में आतंकी पकड़े जा रहे हैं, और ना जाने कितने हो पकड़ के बाहर अपना खेल चालू रखे हुए हैं।
अब एक छात्र पकड़ा गया AMU से जो ISIS - इस्लामिक आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था नाम : फिजान अंसारी , और 2 बांग्लादेशी भी देवबंद से पकड़े गए।
कहीं पोल्ट्री फार्म की आड़ में आतंकी सेंटर चल रहे हैं तो कहीं डिलीवरी बाय के रूप की जेहादी घूम रहे हैं, कहीं डॉक्टर तो कहीं शिक्षक बनकर जेहाद कर रहे हैं तो कहीं छात्र के रूप में आतंकी संगठनों का काम कर रहे हैं। और तो और देश के बाहर से भी लोगों को अवैध रूप से भारत में बसाया जा रहा है। ये सब 72 हूरों के चहेते हैं जो देश को निगल जाना चाहते हैं।
ऐसे लोगों पर कोई गंभीरता से चर्चा नहीं करता, बस कुछ भटके लोग बताकर बात को खत्म कर रहें हैं तो कोई इस्लामोफोबिया बोलकर मामला दबा देता हैं। लेकिन देश की जनता , खासकर हिंदुओं को सावधान और सतर्क रहना ही होगा क्योंकि सबसे ज्यादा खतरा उनको ही है। जेहादियों को पहचानना होगा और इनका पूर्ण रूप से बहिष्कार करना होगा तथा अपनी, अपने परिवार की, अपने धर्म और देश की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करते हुए तैयारी करनी होगी
Break/ ब्रेक
समिति धर्म जागरण किट एवं अन्य शुद्ध सात्विक स्वदेशी उत्पाद, एवं श्रीमद्भागवत गीता
एनआईए ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया है कि फैजान भारत में आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में जुटा था। सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन का प्रचार कर रहा था। सोशल मीडिया और अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वह भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।
फैजान अंसारी की गिरफ्तारी से पहले NIA ने 16 और 17 जुलाई को झारखंड के लोहदरगा में उसके घर और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उसके किराए के मकान पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में एनआईए को कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध सामग्री तथा दस्तावेज मिले थे। इसके बाद एनआईए ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 19 जुलाई को फैजान अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार फैजान आमतौर पर बहुत कम लोगों से मिलता था। महँगी बाइक दिखाकर युवाओं को अपने करीब लाकर उनका ब्रेनवॉश करता था। एनआईए की टीम उससे जुड़े लोगों को भी तलाश कर रही है। एनआईए की जाँच में सामने आया है कि फैजान भारत में आईएसआईएस के आतंकियों की संख्या बढ़ाने के लिए धर्मांतरित हुए लोगों को ब्रेनवॉश कर कट्टरपंथी बना रहा था। इसके बाद उसकी योजना इन सभी को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की थी। आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और आतंकियों की भर्ती करने के लिए फैजान अंसारी विदेश में स्थित ISIS के हैंडलर्स के संपर्क में था।
देवबंद से 2 बांग्लादेशी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधी शाखा (ATS) ने मंगलवार (18 जुलाई 2023) को सहरानपुर जिले के देवबंद से 2 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हबीबुल्लाह और अहमदुल्लाह के रूप में हुई। दोनों आरोपित साल 2022 में घुसपैठ कर भारत आए थे। इसके बाद देवबंद के दारुल उलूम के पास किराए का मकान लेकर रह रहे थे। पुलिस ने दोनों के पास से कई फर्जी दस्तावेज समेत आधार कार्ड और परिचय पत्र बरामद किया है। हबीबुलल्लाह ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से भारतीय पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर रखा है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
यूपी एटीएस को देवबंद में बांग्लादेशी नागरिकों के छिपे होने के अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार आतंकी शहादत हुसैन की पत्नी समा परवीन को पैसे भेजने की सूचना मिली थी। इसके बाद एटीएस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। एटीएस की पूछताछ में अहमदुल्लाह ने शहादत हुसैन को अच्छी तरह पहचानने और उसकी पत्नी को पैसे भेजने की बात स्वीकारी है।