अगर आप भी ऑनलाइन अंडरगार्मेंट्स (Undergarments )खरीद रहे हैं तो सावधान ! समाज को सावधान होना होगा, हमारी बहन बेटियों के अंडरगार्मेंट्स (Bra panty)तक की जानकारी सार्वजनिक हो रही है। शर्मनाक!
हर कुछ खरीदने के लिए ऑनलाइन पर डिपेंड होना कितना खतरनाक हो सकता है संभवत इस वारदात के बाद लोगों को समझ आ जाए। आधुनिक बनते बनते हम कितने बड़े खतरे में फंसते जा रहे हैं। हमारी महिलाएं अब खुली किताब बन गई हैं जो बड़े खतरे में पड़ सकती हैं।
👇online shopping का भयानक दुष्परिणाम👇 ये एक सबक है, सीख गए तो ठीक वरना और भयानक दुष्परिणाम भुगतने होंगे..ऑनलाइन सब कुछ घर मंगवाने के चक्कर में कुछ पैसे बचा लेने के जोश में जाने अनजाने अपनी बहन बेटियों के डेटा विदेश भिजवा रहे हो....🤨
जिस व्यक्ति (Sanjay Sony twitter handle - Cyber_Huntss )ने ट्वीट के माध्यम से बताया की zivame ने लाखों हिंदू महिलाओं का डाटा इस्लामिक देशों (Islamic Countries)को बेच दिया है उसे ही गिरफ्तार कर लिया गया है। Zivame कंपनी का एक तरफ कहना है की संजय सोनी ने उनका डाटा चुराया और दूसरी तरफ कहते हैं की संजय सोनी ने उन्हें ब्लैकमेल किया जिसके बदले उसे 3100 डॉलर का भुगतान भी किया।
यदि Zivame कंपनी गलत नहीं है तो क्यों किया 3100 डॉलर का भुगतान, आखिर क्या है माजरा? संजय की मानें तो zivami ने अब तक 40 लाख महिलाओं के डाटा का सौदा किया है।
अब यहां गलत कोई भी हो ये जांच का विषय है कानून तय करेगा लेकिन data तो लीक हुवा है और हमारी बहन बेटियों का लीक हुवा।
ये अत्यंत गंभीर मामला है जो सभी महिलाओं और उनके परिजनों के लिए विचारणीय है। ना जाने इन लाखों महिलाओं में कौन कौन महिलाएं हैं और अब इस्लामिक कंट्री इन डाटा का क्या करेगी?
Note: ऑनलाइन वही खरीदें जो ऑफलाइन आसानी से ना मिले और वो भी सावधानी से। आखिर क्यों हम ऑनलाइन पर इतने निर्भर हो गए हैं की इतनी बड़ी मुसीबत में फंस जाएं।
संजय सोनी के वकील द्वारा दी गई जमानत अर्जी जो zivame पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ऐसी कंपनी की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए। यहां प्रशासन पर भी गलत कार्यवाही जैसे सवाल खड़े हो रहे हैं।