आभार हेमंता बिस्व सरमा 💝👏
वर्षों से रोहिंग्याओं ने 5000 वर्ष पुराने शिवमन्दिर पर कब्जा जमाए बैठे थे।👇 गरुखुटी में मंदिर को अतिक्रमण मुक्त करवाने के साथ साथ मंदिर का जीर्णोद्धार भी करवाया🚩
इस अवसर पर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है, “मुझे धौलपुर में ऐतिहासिक शिव मंदिर के साथ एक गेस्ट हाउस और पुजारी गृह का उद्घाटन करने का मौका मिला। इसके लिए मैं खुद को धन्य समझता हूँ।”
सीएम सरमा ने भी कहा है कि असम के श्रद्धालुओं को इस शिव मंदिर में आने-जाने में समस्या न हो इसके लिए धौलपुर में बेहतरीन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। चूँकि यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है, इसलिए बार-बार आने वाली बाढ़ से धौलपुर के बचाने के लिए बाँध भी बनाया जाएगा। साथ ही मंदिर को लेकर जिस प्रकार की समस्याएँ सामने आएँगी उनका हर संभव निराकरण किया जाएगा।
मंदिर के उद्घाटन के बाद असम CM ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “गरुखुटी में अतिक्रमण के दौरान हमने प्रण लिया था कि हम वहाँ के 5000 वर्ष प्राचीन शिवालय को अपनी पुरानी महिमा में लाने का प्रयास करेंगे। आज इस कार्य को भोलेनाथ के चरणों में समर्पित किया। महादेव के आशीर्वाद और सभी के सहयोग से, गरुखुटी अपनी प्राचीन विरासत को पुनः प्राप्त कर रही है।”
ऐसे वाकिये से समझ आता है अपने वोट के पावर का। हमारा वोट ही है जिसने हिमांता जैसे धर्म प्रेमी को सत्ता दी और हेमंता ने असम को स्वर्ग बना दिया, प्राचीन शिवमन्दिर को जेहादियों के कब्जे से मुक्त कराया, अन्यथा अब तक तो लोगों को हज हाउस बनाने से फुरसत नहीं थी।
हर हर महादेव 🙏🚩