इस वीडियो में जब रिपोर्टर धीरेंद्र शास्त्री जी से पूछती है उनके हिंदू राष्ट्र संकल्प के बारे में और बोलती हैं को 26 साल की उमर में बड़ा काम ले लिया बहुत बड़ी जिम्मेदारी ले ली आपने तब झट से शास्त्री जी बताते हैं को लेट हो गए 18 साल की उमर में ही शुरू करना चाहिए था।
आगे उन्होंने कहा कि देश को 1947 में ही भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था जबकि भारत के टुकड़े हो रहे थे।
अंत में शास्त्री जी ने कहा कि हमें लगता है हम लेट हो गए तुम लेट हो बहन और भारत का एक एक हिंदू लेट हो रहा है, दिन ब दिन लेट हो रहा है जो हिंदू राष्ट्र के लिए समर्थन नहीं करता है।
भारत इस समय अनेकों समस्याओं से घिरा हुवा है हर तरफ विरोधी ताकतें अलग अलग तरीके से अपने काम पर लगी हुई हैं, कहीं लव जेहाद, लैंड जेहाद, कहीं ईसाई बनाने का काम तो कहीं मुस्लिम बनने का खेल, कहीं हिंदू को जातियों में तोड़ा जा रहा है तो कहीं सीख, जैन ,बौद्ध में बांटा जा रहा है। हर तरफ से हिंदू घिरा हुवा है भारत घिरा हुवा है।
अब वाकई हिंदू बहुत लेट हो रहा है और जितना लेट हो रहा है उतनी बेटियों को दर्दनाक हत्याएं बढ़ती जा रही है, बेटियां लव जेहाद को शिकार होती जा रही हैं और कोई कुछ नहीं कर पा रहा।
उठो जागो हिंदुओं और संगठित हो जाओ, जाति पाती से ऊपर उठकर शुद्ध हिंदू बनो सनातनी बनो #WakeUpHindus #UniteHindus हर समस्या का समाधान हमारे धर्म में हैं भारत को धर्ममय करना होगा, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा..