Adipurush जैसी फिल्म पास करना अपने आप में भारत के सेंसर बोर्ड को क्षमता पर सवाल उठाता है। सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फिल्म को पास किया जिसमें तथ्य तर्क, शास्त्र, चरित्र, इतिहास, संस्कृति सब का सत्यानाश कर दिया ऐसी फिल्म को पास करके इन्होंने करो हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। जनता की मांग है कि इन पर कठोर कार्यवाही हो ताकि भविष्य में पुनः ऐसी भयंकर गड़बड़ी ना हो।
इस फिल्म को बनाने वालों की मानसिकता तो दुनिया को समझ में आ गई लेकिन इस फिल्म को पास करने वाले सेंसर बोर्ड और उनके जिम्मेदार अधिकारियों की मानसिकता का भी उजागर होना जरूरी है और ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही भी होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ी है ना हो लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो और देश में शांति व्यवस्था बनी रहे।
सभी सनातन यो से निवेदन है कि स्टैंड को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हमारा सहयोग दें और ट्रेन को सफल बनाएं
ऐसे ही राष्ट्र और धर्म को समर्पित ट्विटर ट्रेन में हमारा सहयोग करने हेतु ट्विटर पर समिति के मुख्य हैंडल को फॉलो करें
मुख्य हैंडल⤵️
बैकअप हैंडल⤵️
By cott aadipurush
ReplyDelete