कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में भी गौहत्या की छूट? राजा सिंह के एक वीडियो के अनुशार तेलंगाना प्रशासन ईद के मौके पर गौहत्या रोकने वालों को जेल में डालेगी। हिंदू संगठनों को नोटिस दे रहा है को यदि ईद पर गौरक्षा केनाम पर सड़कों पर उतरे तो ...👇🎥
गौमाता से हिंदुओं की भावनाएं जुड़ी हैं, हिंदू गौ को पशु नहीं माता मानते हैं लेकिन यहां कुछ कथित सेकुलर मुस्लिम परस्त सरकारें मुसलमानों को खुश करने के लिए हिंदुओं की भावनाओं पर खुलेआम चोट करती हैं और मूर्ख हिंदू खुद 2 - 2 रूपये की लालच में अपनी आत्मा, अपना आत्मसम्मान बेचकर इन्हें अपना माइ बाप बनाते हैं। लेकिन ध्यान रखना हिंदुओं ऐसी सरकारों के राज में गौमाता सुरक्षित नहीं तो तुम्हारी बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं होंगी, क्योंकि ये लव जेहाद को अपराध ही नहीं मानते...
हाल ही में कर्नाटक जहां कांग्रेस की सरकार बने बहुत अधिक समय नहीं हुआ है वहां के पशुपालन मंत्री ने गौ हत्या की वकालत की और कांग्रेस अध्यक्ष खड़के के पुत्र ने बिना नाम लिए गौरक्षकों और बजरंग दल के लोगों पर ईद के मौके पर गौहत्या रोकने की कोशिश पर कार्यवाही की बात कही "लात मारकर जेल में डाल दो"
यह सब देख कर हिंदुओं को कम से कम इतना तो समझना चाहिए कि उन्हें क्या करना है? ऐसा क्या करें जिससे उनकी बहन बेटियां और गौमाता सुरक्षित हो सके?
सत्ता गलत हाथों में दोगे तो उसके परिणाम भी बुरे ही होंगे इसलिए हिंदुओं को गंभीरता से विचार करना होगा के सत्ता किन हाथों में दी जाए जिससे उनकी बहन बेटियां, गौमाता, उनका धर्म सब सुरक्षित हो सके। जो पार्टियां खुलेआम गौ हत्या का समर्थन करती है, जो लव जिहाद को मानने को तैयार नहीं, क्या वह हमारी बहन बेटियों और गौ माता की रक्षा करेंगे?
Hind Ekk Ho Jio Jai Shree Ram
ReplyDelete